विश्व का सबसे बड़ा खेल महाकुंभ 'ओलंपिक' का आयोजन इस बार ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 5-21 अगस्त 2016 के बीच होने जा रहा है। यह ऐसा खेल समारोह है, जिसमें अधिकांश देशों के खिलाड़ी एक जगह इकट्ठा होकर अपने खेल के कौशल के जौहर दिखाते हैं। दुर्भाग्यवश, कुछ ही ऐसे देश होते हैं जो इस भव्य आयोजन का हिस्सा नहीं बन पाते हैं।
बता दें कि रियो ओलंपिक में 28 खेलों की 306 स्पर्धाओं में 206 देशों लगभग 11,359 एथलीट भाग ले रहे हैं। कोसोवो और दक्षिण सूडान पहली बार ओलंपिक का हिस्सा बने हैं। 17 दिवसीय इस समारोह में 306 पदक कार्यक्रम होंगे।
ओलंपिक खेलों को जहां हम ग्रीष्मकालीन खेलों के रूप में जानते हैं, वहीं शीतकालीन ओलंपिक भी खेले जाते हैं। ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की लोकप्रियता बहुत अधिक है, जिसके चलते इसे सामान्य रूप से ओलंपिक ही कहा जाता है।
रियो ओलंपिक में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक के इतिहास में नया तरीका अपनाया गया है। इसमें रिफ्यूजी ओलंपिक एथलीट भी हिस्सा लेंगे। चौंकिए मत, दरअसल वह प्रतिभावान एथलीट इसमें हिस्सा ले रहे हैं जिनका किसी देश से नाता नहीं है। बताया गया है कि रियो ओलंपिक्स में 10 रिफ्यूजी एथलीट विरोधियों को टक्कर देते नजर आएंगे। इन एथलीटों का चयन 43 हाई परफॉरमेंस एथलीट्स में से हुआ है।
चलिए ओलंपिक के इतिहास को बारीकी से जानते हैं :
Published 04 Aug 2016, 17:12 IST