लंदन ओलंपिक का आयोजन भी भव्य रहा। इसमें 204 देशों के 10568 एथलीटों ने 26 खेलों की 302 स्पर्धाओं में भाग लिया। अमेरिका ने 46 स्वर्ण पदको के साथ कुल 103 अंक लेकर शीर्ष पर रहा। चीन 38 स्वर्ण पदक सहित कुल 88 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। भारत ने दो रजत और चार कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक जीते थे। वह 55वें स्थान पर था। रियो ओलंपिक 2016 में भारत के 119 एथलीट 15 स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। भारतीय एथलीटों ने विश्व में अपने प्रदर्शन से ख्याति प्राप्त की है, जिसको देखते हुए उससे ज्यादा पदकों की उम्मीद भी बनी हुई है। उम्मीद करते हैं कि भारतीय एथलीट इस महाकुंभ में शानदार प्रदर्शन करके देशवासियों को खुश करें।
Edited by Staff Editor