घटना की मीडिया में आई तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि पीड़ित गोली लगने के बाद अपनी मोटरसाइकिल के पास पड़ा हुआ है। स्थानीय समयानुसार रात 9.0 बजे शव को घेर कर खड़े पुलिस कर्मियों ने पाया कि पीड़ित के शरीर में गोलियां लगी हुई हैं। सिडनी मॉर्निग हेराल्ड के मुताबिक, पीड़ित की पहचान अब तक नहीं हो सकी है लेकिन स्थानीय मीडिया के मुताबिक जिस इलाके में यह वारदात हुई, वहां ब्राजील के लोग लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं और जब कोई उनका शिकार इसका विरोध करता है तो वह उसे मार देते हैं। गौरतलब है कि घटना स्थल ओलम्पिक आयोजन स्थल के काफी करीब है, जिससे खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। --आईएएनएस
Edited by Staff Editor