भारतीय समयानुसार बुधवार की देर रात रियो पैरालम्पिक का उद्घाटन समारोह 1972 से 1988 के बीच पांच पैरालम्पिक खेलों का हिस्सा रहे ब्रिटेन के स्टार पैरा एथलीट और अंतर्राष्ट्रीय पैरालम्पिक समिति (आईपीसी) के अध्यक्ष फिलिप क्रावेन के एक वीडियो के साथ शुरू हुआ। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, अमेरिका के व्हीलचेयर एथलीट एरॉन व्हील्ज ने स्टेडियम के सबसे ऊंचे स्टैंड से शानदार छलांग लगाई और स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जोश दोगुना कर दिया। इसके बाद संगीत कार्यक्रमों का दौर शुरू हुआ, जिसमें ब्राजील के प्रसिद्ध सांबा, ट्रॉपिकल एवं बोसा नोवा संगीत प्रस्तुतियां दी गईं। दुनिया के श्रेष्ठ पियानो वादकों में शुमार जोआओ कार्लोस मार्टिन के निर्देशन में ब्राजील का राष्ट्रगान हुआ और राष्ट्रध्वज फहराया गया। इसके बाद रियो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने वाले 164 देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने स्टेडियम में प्रवेश किया, जिसमें एकमात्री सीरियाई शरणार्थी इब्राहिम अल हुसैन भी शामिल थे। वह स्वतंत्र प्रतिभागी के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं। अंत में जैसे ही मेजबान देश के खिलाड़ियों और अधिकारियों ने स्टेडियम में प्रवेश किया, पूरा स्टेडियम झूम उठा। रियो पैरालम्पिक आयोजन समिति के अध्यक्ष कार्लोस आर्थर नुजमान ने इसके बाद आधिकारिक भाषण दिया। नुजमान ने कहा, "हम यहां एक महान चुनौती का जश्न मनाने इकट्ठा हुए हैं और यह चुनौती है एक ऐसी नई दुनिया बनाने की जो निष्पक्ष रूप से सभी के लिए सुविधापूर्ण हो, जिसमें भाईचारे की भावना अधिक हो और जहां सभी बिना किसी बाधा के रह सकें। आप सभी सुपर मानव हैं, क्योंकि आपके लिए कुछ भी असंभव नहीं है। तो आईए हम सभी मिलकर एक ऐसी नई दुनिया बनाएं।" इसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमर ने पैरालम्पिक खेलों-2016 की शुरुआत की घोषणा की। रियो पैरालम्पिक में 159 देशों के 4,432 खिलाड़ी 22 स्पर्धाओं में हिस्सा लेते नजर आएंगे। --आईएएनएस