पाराओलंपिक आइकन ऑस्कर पिस्टोरियस को अपनी गर्लफ़्रेंड रीवा स्टिनकैंप के क़त्ल के आरोप में 6 साल की जेल हो गई है। फरवरी 2013 में ऑस्कर ने अपने घर प्रिटोरिया में 29 वर्षीय मॉडल और अपनी प्रेमिका का क़त्ल कर दिया था। साढ़े तीन साल की सुनवाई के बाद आज नॉर्थ गॉटेंग हाईकोर्ट ने ऑस्कर पिस्टोरियस को दोषी पाया और उन्हें 6 साल क़ैद की सज़ा सुनाई। जब कोर्ट में ऑस्कर पिस्टोरियस के ख़िलाफ़ फ़ैसला सुनाया जा रहा था तब पिस्टोरियस सिर नीचे किए चुपचाप थे। स्काइ स्पोर्ट्स ने सुनवाई के दौरान का एक वीडियो भी ट्वीट किया है।
इस फ़ैसले पर मुहर लगाने के बाद जज थोकोज़िले मसिपा ने कहा, "इस तरह के जुर्म के लिए 6 साल की सज़ा कम है, लेकिन एक हीरो और दिल टूटने के बाद ऑस्कर डिप्रेशन में चले गए थे जिसके बाद उन्होंने इस काम को अंजाम दिया था।" साल 2013 के 14 फ़रवरी यानी वैलेंटाइन्स डे के दिन ऑस्कर ने अपनी प्रेमिका को गोली से छलनी कर दिया कर दिया था। इस घटना ने पूरे दक्षिण अफ़्रीका को झकझोड़ कर रख दिया था। मॉडल और ऑस्कर की गर्लफ़्रेंड उस वक़्त इस ओलंपियन के घर में हीं थी। ऑस्कर के पड़ोसियों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी थी और कहा था कि घर से लड़ाई की आवाज़ आ रही थी और उसके बाद गोली चलने की भी आवाज़ सुनाई दी है।