भारत के स्टार बिलियर्डस और स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी का इस सीजन का शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले हफ्ते एशियन स्नूकर चैंपियनशिप जीतने वाले आडवाणी ने IBSF द्वारा आयोजित 6 रेड स्नूकर विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। आडवाणी ने फाइनल में पाकिस्तान के बाबर मसीह को 7-5 से हराकर एक और खिताब अपनी झोली में डाल लिया।
बाबर की वापसी की कोशिश नाकामयाब
दोहा में खेली गई प्रतियोगिता में आडवाणी ने सेमीफाइनल में ईरान के अमीर सरकोश को 6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। आडवाणीन ने एशियन चैंपियनशिप के फाइनल में सरकोश को हराया था। वहीं बाबर मसीह ने जर्मनी के रिचर्ड वेइलेंड को सेमीफाइनल में 6-4 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। खिताबी मुकाबले में आडवाणी ने पहला तो बाबर ने दूसरा सेट जीतकर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया। आडवाणी ने इसके बाद लगातार 2 फ्रेम जीतकर बढ़त 3-1 की कर ली। बाबर ने पांचवा फ्रेम जीतकर स्कोर 3-2 किया तो आडवाणी अगले तीन फ्रेम जीत गए और 6-2 की बढ़त ले ली।
इस मौके पर लग रहा था कि बाबर के लिए वापसी नामुमकिन है, लेकिन पाकिस्तान के इस Cueist ने आडवाणी को अगले तीन फ्रेम में हराकर शानदार वापसी की कोशिश की । स्कोर 6-5 पर था, ऐसे में आडवाणी ने जीत की लय का फायदा लेते हुए अगला फ्रेम जीतकर मुकाबला और खिताब 7-5 से अपने नाम कर लिया। आडवाणी ने साल 2014 में पहली बार ये खिताब अपने नाम किया था।
विश्व खिताबों की झड़ी
आडवाणी का ये Cue फॉर्म खेलों यानि बिलियर्ड्स, स्नूकर जैसे खेलों में अब तक का जीता गया 24वां विश्व खिताब है। आडवाणी् अर्जुन अवॉर्ड और खेल रत्न से सम्मानित किए जा चुके हैं । इसके अलावा वह पद्मश्री, पद्मभूषण भी जीत चुके हैं। आडवाणी 2006 और 2010 के एशियन गेम्स में भी गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आडवाणी विश्व के इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने बिलियर्ड्स और स्नूकर, दोनों में ही एशियन और विश्व चैंपियनशिप जीती हैं।