पंकज आडवाणी ने रचा इतिहास

भारत के पंकज आडवाणी ने अबु धाबी में हो रहे छठे एशियन रेड स्नूकर खिताब को जीत कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया है। आईबीएसएफ़ वर्ल्ड छठे चैंपियनशिप की जीत के साथ वह पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने छठे रेड स्नूकर में वर्ल्ड और कॉन्टीनेंटल खिताब को एक साथ अपने नाम किया है। फ़ाइनल में उनकी भिड़ंत मलेशिया के टॉप खिलाड़ी कीन होह मोह से हुई जिन्हें 7-5 से मात देकर वह विजेता बने। आडवाणी ने फ़ाइनल मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी मगर कीन उन्हें बराबरी से टक्कर दे रहे थे। और दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक मात देते चले जा रहे थे। छठे फ्रेम के बाद आडवाणी 4-2 से आगे चल रहे थे तभी कीन उनपर पलटवार करते हुए मैच का रुख अपनी ओर वापस मोड़ते नज़र आए। नौवें फ्रेम के खत्म होने तक आडवाणी कीन से बस 1 ही फ्रेम से आगे चल रहे थे और मैच खत्म होने के कगार पर था। पर इस भारतीय खिलाड़ी ने अपना संयम बरकरार रखा और दसवें फ्रेम के खत्म होने तक 45-36 से आगे बने रहे। वहीं कीन भी पीछे हटने को तैयार नहीं थे और 11वें फ्रेम को 45-36 से जीत कर गेम मे बने रहे पर आडवाणी ने दिलेरी से खेलते हुए 12वां फ्रेम 53-24 से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया और साथ ही साथ इतिहास भी रच डाला।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now