Paris Olympics में मेडल जीतने के बाद एथलीट ने किया ऐसा सेलिब्रेशन, कुछ ही पलों में दर्द में बदल गई खुशी

Sneha
Paris Olympics 2024
माल्दोवा देश के जूडो खिलाड़ी आदिल ओस्मानोव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल (Photo Credit - X/CollinRugg)

Paris Olympics 2024: ओलंपिक 2024 का आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जा रहा है। ओलंपिक में इस बार 10,500 से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इन एथलीटों की निगाहें अपने देश के लिए मेडल जीतने पर होंगी। इसी बीच एक देश के एथलीट ने मेडल जीतने के बाद कुछ इस अंदाज में सेलिब्रेशन किया कि उसकी खुशी कुछ ही पलों में दर्द में बदल गई। यह एथलीट मोल्दोवा के आदिल ओसमानोव हैं। वह अपने जूडो कैरियर की सबसे महत्वपूर्ण जीत का जश्न मना रहे थे, तभी उनके साथ एक अनचाही घटना हो गई।

सेलिब्रेट करना पड़ गया भारी

24 साल के ओसमानोव ने सोमवार 29 जुलाई को जूडो के 73 किलोग्राम भार वर्ग में इटली के मैनुअल लोम्बार्डो को हराकर पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था , लेकिन एक दुर्घटना ने उनकी बड़ी जीत पर ग्रहण लगा दिया। मैच के स्कोर बताए जाने के कुछ ही सेकंड बाद, उस्मानोव ने जीत की खुशी में उछलना और अपने हाथ ऊपर उठाना शुरू कर दिया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनके जश्न मनाने वाली हरकत के कारण उनका कंधा उखड़ गया। जिसके बाद वह काफी दर्द में भी नजर आएं।

काफी दर्द में नजर आएं ओसमानोव

सोशल मीडिया पर उनके सेलिब्रेशन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें नीले रंग की पोशाक पहने जूडोका को दिखाया गया है, जो तुरंत ही अपने दूसरे हाथ से अपनी बांह पकड़ लेते हैं और जमीन पर लेट जाते हैं। हालांकि वह मेडल लेने के लिए बाद में पोडियम पर जाते हैं। आपको बता दें कि ओलंपिक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ओसमानोव के पिता ने उन्हें जूडो में हाथ आजमाने की सलाह दी थी और आज उन्होंने अपने देश के लिए मेडल जीत लिया है। मोल्दोवा ने अब तक ओलंपिक 2024 में कुल दो मेडल जीते हैं और यह दोनों ही ब्रॉन्ज हैं। उन्होंने यह दोनों पदक जूडो में ही जीते हैं।

कैसा रहा भारत का प्रदर्शन

ओलंपिक 2024 में भारतीय एथलीट भी लगातार अच्छी प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत ने आज यानी कि ओलंपिक के छठे दिन कमाल का प्रदर्शन किया है और शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह भारत का ओलंपिक 2024 में तीसरा मेडल रहा। भारत ने अपने सभी मेडल अब तक शूटिंग में ही जीते हैं। देश को अन्य खेलों में भी अभी मेडल की उम्मीद है। भारत के लिए स्वप्निल कुसाले के अलावा मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने मेडल जीता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now