Paris Olympics 2024 Day 7: पेरिस ओलंपिक के सातवें दिन भारत के तीरंदाजी खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया, लेकिन सेमीफाइनल में भारत को हार मिली। तीरंदाजी की मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के धीरज और अंकिता का सामना सेमीफाइनल में कोरिया के सिहयोन और वूजिन से हुआ। सेमीफाइनल मैच में भारत को कोरिया के हाथों 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद भारत का ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला यूएसए के साथ हुआ। इस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही सातवें दिन भारत की पदक की उम्मीद भी टूट गई।
यूएसए के खिलाफ भारत का प्रदर्शन
पहले सेट में अमेरिका ने कमाल का खेल दिखाया। यूएसए ने पहले सेट को 39-37 से अपने नाम किया था। इसके बाद दूसरे सेट में भारत को 35-37 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे सेट में भारत ने 38-34 से जीत हासिल की थी, लेकिन चौथे सेट में भी हार के साथ भारत की कांस्य पदक जीतने की उम्मीदों को झटका लग गया।
भारत ने जीता था पहला सेट
पहले सेट में धीरज और अंकिता ने शानदार खेल दिखाया था। जिसके चलते भारत ने पहला सेट अपने नाम किया था। भारत ने पहला सेट 38-36 से जीता था। कोरिया की तरफ से पहले सेट में सिहयोन ने 8, 10 और वूजिन ने 9, 9 अंक हासिल किए थे। जबकि भारत की तरफ से अंकिता ने 9, 9 और धीरज ने 10, 10 अंक हासिल किए थे।
दूसरे सेट में कोरिया की शानदार वापसी
दूसरे सेट में कोरिया ने कमाल का खेल दिखाते हुए शानदार वापसी की। दूसरे सेट को कोरिया ने 38-35 से जीत लिया था। दूसरे सेट में कोरिया का तरफ से सिहयोन ने 10, 9 और वूजिन 10, 9 अंक हासिल किए थे। जबकि भारत की तरफ से धीरज ने 9,9 और अंकिता ने 8,9 अंक हासिल किए थे। इसके साथ ही मैच 2-2 की बराबरी पर आ गया था।
तीसरा सेट भी कोरिया ने जीता
तीसरे सेट को कोरिया ने 38-36 से जीता था। जिसके बाद भारत मैच में 2-4 से पीछे हो गया था। तीसरे सेट में कोरिया की तरफ से सिहयोन ने 9, 9 और वूजिन ने 10, 10 अंक हासिल किए थे। इसके अलावा भारत की तरफ से अंकिता ने 9,10 और धीरज ने 9,8 अंक हासिल किए थे।
चौथे सेट में भी हुई कोरिया की जीत
चौथे सेट को कोरिया ने 39-38 से जीत लिया था। जिसके बाद सेमीफाइनल में भारत को 6-2 से हार का सामना करना पड़ा। चौथे सेट में कोरिया की तरफ से सिहयोन ने 10, 9 और वूजिन ने 10, 10 अंक हासिल किए थे। इसके अलावा भारत की तरफ से अंकिता ने 9, 10 और धीरज ने 9, 10 अंक हासिल किए थे।