Paris Olympics 2024 Events : पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह भले ही 26 जुलाई से होगा लेकिन इवेंट्स की शुरुआत आज से ही हो जाएगी। आज कुल मिलाकर दो इवेंट्स में मुकाबले होंगे और भारतीय दल 25 जुलाई से अपने अभियान का आगाज करेगा। भारत सबसे पहले तीरंदाजी में अपनी चुनौती पेश करेगा, जिसमें दीपिका कुमारी समेत कई सारे तीरंदाज नजर आएंगे।
फुटबॉल के इवेंट से होगी पेरिस ओलंपिक की शुरुआत
पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन फुटबॉल और रग्बी का इवेंट होगा। फुटबॉल में अर्जेंटीना और मोरक्को के बीच मुकाबला होगा। हाल ही में अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका कप का टाइटल जीता है और इसी वजह से हर किसी की निगाहें इस मैच पर रहेंगी। जबकि एक और मुकाबला स्पेन और उज्बेकिस्तान के बीच होगा। स्पेन ने भी हाल ही में यूरो कप का टाइटल जीता है और इसी वजह से इस मैच की भी अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। यह दोनों ही मैच भारत के समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेले जाएंगे।
रग्बी में भी खेले जाएंगे दो बड़े मैच
रग्बी इवेंट्स में भी दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और सामोआ के बीच होगा, जबकि दूसरा मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। हालांकि रग्बी के मुकाबलों का लुत्फ अगर आपको उठाना है तो फिर उसके लिए देर रात तक जागना पड़ेगा, क्योंकि ये दोनों ही मैच रात के 1 बजे से शुरु होंगे।
आपको बता दें कि आमतौर पर ओलंपिक खेलों की शुरुआत होने वाली तारीख को ओपनिंग सेरेमनी की तारीख के अनुसार देखा जाता है। मगर ओपनिंग सेरेमनी से एक दो दिन पहले से ही प्रतियोगिताएं शुरू हो जाती हैं। इसलिए इस बार भी ऐसा ही होगा। असल में पेरिस ओलंपिक की प्रतियोगिताएं 24 जुलाई से शुरू हो जाएंगी।
भारतीय फैंस जियो नेटवर्क पर देख सकते हैं लाइव कवरेज
इस बार भारतीय फैंस के लिए ओलंपिक के लाइव टेलीकास्ट का मजा दोगुना होने वाला है। भारत के लिए पहली बार एक डेडिकेटेड कवरेज होने वाला है। मुकेश अंबानी के जियो नेटवर्क की तरफ से फैंस को यह सौगात मिली है। पेरिस ओलंपिक के दौरान भारत के सभी इवेंट्स का एक पूरा डेडिकेटेड कवरेज फैंस जियो सिनेमा के जरिए देख सकते हैं। जी हां जियो सिनेमा पर सिर्फ जियो यूजर्स ही नहीं कोई भी इन खेलों का लुत्फ उठा सकता है।