Paris Olympics 2024 Winner Athlete Price Money: खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आगाज हो चुका है। इस बार ओलंपिक पेरिस में हो रहा है। वहीं पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान वो देखने को मिलने वाला है, जो अब तक नहीं हुआ। 10 हजार से ज्यादा एथलीट पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। हर देश का एथलीट पेरिस ओलंपिक में अपने वतन का झंडा गाड़ना चाहेगा। इसके अलावा गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वाले एथलीटों को प्राइज मनी के रूप में कितना पैसा मिलता है इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है।
लेकिन क्या आपको पता है कि ओलंपिक खेलों में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज जीतने वाले एथलीटों को प्राइज मनी के रूप में कोई पैसा नहीं मिलता है, हालांकि इस बार ये नियम बदलने वाला है, क्योंकि इस बार पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को प्राइज मनी मिलने वाली है।
इन एथलीटों को मिलेगी प्राइज मनी
पेरिस ओलंपिक 2024 में इस बार गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को इंटरनेशनल फेडरेशन ने प्राइज मनी देने का ऐलान किया है। हालांकि ये प्राइज मनी ट्रैक और फील्ड इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को ही मिलने वाली है। इन दोनों इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीटों को इंटरनेशनल फेडरेशन की तरफ से 50 हजार अमेरिकी डॉलर मिलने वाले हैं। इसके अलावा बॉक्सिंग की सभी श्रेणियों में में गोल्ड जीतने वाले एथलीटों को इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन ने 1 लाख अमेरिकी डॉलर देने की घोषणा की है।
भारत ने पिछली बार जीते थे 7 मेडल
टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए पहली बार ओलंपिक के इतिहास में 7 मेडल अपने नाम किए थे, जिसमें 1 गोल्ड मेडल रहा था। लेकिन इस बार भारतीय एथलीटों से ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद है। पिछली बार जिन भारतीय एथलीटों ने ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते थे उनको भारत सरकार, भारतीय ओलंपिक संघ और उन एथलीटों की राज्य सरकार द्वारा प्राइज मनी देकर सम्मानित किया गया था।
इस बार पेरिस ओलंपिक में 117 भारतीय एथलीट अलग-अलग खेलों में हिस्सा ले रहे हैं। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर एक बार फिर से करोड़ों भारतीयों की नजरें टिकी होंगी।