Paris Olympics 2024 के पहले दिन बढ़ी भारत के लिए पदक की उम्मीद, तीरंदाजी में महिला टीम ने दिखाया जलवा

vishal
Archery World Cup 2021 Stage 1 - Guatemala City - Source: Getty
Archery World Cup 2021 Stage 1 - Guatemala City - Source: Getty

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में आज से भारत ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर दी है। पहले दिन तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की। भारत की अंकिता भकत ने तीरंदाजी रैंकिंग सीरीज में 666 अंकों के साथ 11वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा अंकिता की टीम की दूसरी खिलाड़ी भजन कौर ने 22वां और दीपिका कुमारी ने 23वां स्थान हासिल किया। इसके अलावा कोरिया की सिहियोन लिम ने 694 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले स्थान पर रहीं। इसके अलावा हमवतन सुह्योन 688 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

Ad

4 अगस्त तक चलेगी तीरंदाजी

गुरुवार यानी आज 25 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 में तीरंदाजी शुरू हो गई है। जिसमें सबसे पहले महिलाओं का रैंकिंग राउंड शुरू हुआ। इस रैंकिंग राउंड में भारत की तरफ से अंकिता भकत, भजन कौर और दीपिका कुमारी एक्शन में दिखीं। महिलाओं के रैंकिंग राउंड के बाद पुरुषों का रैंकिंग राउंड शाम 5 बजे शुरू होगा। इसमें भारत की तरफ से अनुभवी तरुणदीप रैन, प्रवीण जाधव और धीरज बोम्मादेवरा एक्शन में दिखेंगे। पेरिस ओलंपिक में 4 अगस्त तक तीरंदाजी चलने वाली है।

Ad

किस टीम के साथ होगा भारत का मुकाबला

भारत की महिला तीरंदाजी टीम अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। बात अगर क्वार्टर फाइनल की करे तो टीम इंडिया का मुकाबला नीदरलैंड या फ्रांस से हो सकता है। अगर टीम इंडिया क्वार्टर फाइनल भी जीत जाती है तो फिर सेमीफाइनल में उसका मुकाबला कोरिया के साथ होने की संभावना है।

रैंकिंग राउंड के बाद रविवार को महिला टीम इवेंट और सोमवार को पुरष टीम इवेंट होगा। इसके बाद 30 जुलाई से 1 अगस्त तक महिला और पुरुष व्यक्तिगत नॉकआउट राउंड होगा। मिश्रित टीम इवेंट का आयोजन 2 अगस्त को होगा।

कल होगा उद्घाटन समारोह

पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई से होने वाला है, लेकिन पेरिस ओलंपिक में भारतीय तीरंदाजों ने अपने अभियान की शुरुआत 25 जुलाई से ही कर दी है। इस बार करोड़ों भारतीयों को तीरंदाजों से पदक की उम्मीद होगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications