Paris Olympics 2024 : भारत का 27 जुलाई का पूरा शेड्यूल, शूटिंग में आ सकता है पहला मेडल

भारत के इवेंट्स का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है
भारत के इवेंट्स का पूरा शेड्यूल इस प्रकार है

India Paris Olympics Schedule at 27th July: पेरिस ओलंपिक 2024 का औपचारिक आगाज हो गया है। शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन समारोह हुआ और अब लगातार कई सारे इवेंट्स खेले जाने हैं। भारतीय एथलीट्स भी आज अलग-अलग इवेंट्स में हिस्सा लेंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर देर रात 12 बजे तक भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग खेलों के दौरान एक्शन में होंगे। इस दौरान कई जबरदस्त इवेंट्स देखने को मिल सकते हैं।

भारत को 27 जुलाई के दिन पहला मेडल मिल सकता है। शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत को पेरिस ओलंपिक का पहला पदक मिल सकता है। हालांकि इसके लिए जरुरी है कि भारतीय शूटर्स को क्वालीफिकेशन राउंड में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

पेरिस ओलंपिक में 27 जुलाई को भारतीय दल का पूरा शेड्यूल

आइए जानते हैं 27 जुलाई को भारत किस-किस इवेंट्स में हिस्सा लेगा और पूरा शेड्यूल क्या है?

12:30 PM

शूटिंग - 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट्स (क्वालीफिकेशन)

संदीप सिंह, एलावेनिल वलारिवान, अर्जुन बबुता और रमिता जिंदल।

रोइंग - मेंस सिंगल्स स्कल्स (हीट), बलराज पंवार।

2:00 PM

शूटिंग - 10 मीटर एयर पिस्टल मेंस क्वालीफिकेशन (सरबजोत सिंह और अर्जुन चीमा)।

शूटिंग - 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम/ब्रॉन्ज मेडल/गोल्ड मेडल मैच (क्वालीफाई करने पर)।

3:30 PM

टेनिस - मेंस डबल्स (फर्स्ट राउंड)।

रोहन बोपन्ना और श्रीराम बालाजी।

4:00 PM

शूटिंग - 10 मीटर एयर पिस्टल वुमेंस क्वालीफिकेशन (मनु भाकर और रिदम सांगवान)।

7:10 PM

बैडमिंटन - मेंस सिंगल्स (लक्ष्य सेन)।

7:15 PM

टेबल टेनिस - मेंस सिंगल्स शुरुआती राउंड (हरमीत देसाई)।

8:00 PM

बैडमिंटन - मेंस डबल्स, ग्रुप स्टेज (सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी)।

9:00 PM

हॉकी - इंडिया vs न्यूजीलैंड (ग्रुप स्टेज)।

11:50 PM

बैडमिंटन - वुमेंस डबल्स (अश्विनी पोन्नप्पा और तनिषा क्रास्टो)।

12:02 AM (28th July)

बॉक्सिंग - वुमेंस 54 किलोग्राम (राउंड ऑफ 32)।

प्रीति पंवार।

भारत के अलावा अगर अन्य देशों के इवेंट्स की बात करें तो स्विमिंग में गोल्ड मेडल के लिए तगड़ा मुकाबला होगा। रात 12 बजे के बाद से मेंस और वुमेंस कैटगरी में 400 मीटर फ्रीस्टाइल का फाइनल होगा। इसके अलावा रात 1 बजे के बाद से वुमेंस 4x100m फ्रीस्टाइल रिले का फाइनल भी होगा। वहीं मेंस स्विमिंग 4x100m फ्रीस्टाइल रिले का भी फाइनल होगा।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications