India Schedule at Paris Olympics 2024 : खेलों के महाकुंभ यानि ओलंपिक में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। कुछ ही दिन बाद पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो जाएगा। इस बार ओलंपिक की शुरुआत 26 जुलाई से होगी लेकिन भारतीय दल अपने अभियान का आगाज इस दिन नहीं करेगा। इससे एक दिन पहले ही भारतीय खिलाड़ियों का इवेंट शुरु हो जाएगा।
दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होगी लेकिन इसका आगाज 2 दिन पहले से ही यानि 24 जुलाई से ही हो जाएगा। 24 जुलाई से ही इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी। जहां तक भारतीय दल का सवाल है तो 25 जुलाई से टीम इंडिया के इवेंट शुरु हो जाएंगे। सबसे पहले भारतीय तीरंदाज चुनौती पेश करेंगे। वहीं टीम इंडिया का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई को होगा, जब भारतीय शूटर्स एक्शन में होंगे।
25 जुलाई से शुरु होगा ओलंपिक में भारतीय टीम का सफर
अगर हम भारतीय दल के शेड्यूल की बात करें तो 25 जुलाई को तीरंदाजी में पहला इवेंट होगा। इसके बाद 27 जुलाई को भारतीय हॉकी टीम एक्शन में होगी। उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसके अलावा इसी दिन बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रोउिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस और टेनिस में भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 28 जुलाई को भी तीरंदाजी, रोइंग, शूटिंग और तैराकी के मुकाबले होंगे। इसके अलावा बाकी मुकाबले भी होंगे।
आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक 2020 भारत के लिए काफी बेहतरीन रहा था। भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा 7 मेडल इस ओलंपिक के दौरान जीते थे। अब कोशिश यही रहेगी कि इस बार इस रिकॉर्ड को और बेहतर किया जाएगा। अगर हम ओलंपिक में भारत के ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें तो अभी तक भारत ने 24 ओलंपिक खेल में कुल 35 मेडल अपने नाम किए हैं। भारत के लिए सबसे पहले पेरिस ओलंपिक 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड ने पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता था।
भारत इस बार भी कई सारे इवेंट्स में हिस्सा लेगा। 100 से ज्यादा खिलाड़ी इस बार भारत की तरफ से मेडल की दावेदारी पेश करेंगे। भारतीय फैंस को यही उम्मीद रहेगी कि इस बार इंडिया ओलंपिक में अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन करे।