Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत पेरिस के समय अनुसार शाम 7.30 से होगी, यानि भारतीय समय के अनुसार आप इसे रात 11 बजे से देख सकते हैं। इस समारोह के दौरान शुकवार को पीवी सिंधू और शरत कमल एथलीट परेड में भारत की अगुआई करेंगे। इसमें 12 खेलों के 78 भारतीय एथलीट्स और अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों का लुक सामने आ गया है, जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।
ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय खिलाड़ियों का खास लुक
पेरिस 2024 के ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय पुरुष कुर्ता बंडी सेट और महिलाएं मैचिंग साड़ियों में नजर आएंगी, जो भारत के तिरंगे झंडे को दर्शाती हैं। भारत ओलंपिक टीम का ओपनिंग सेरेमनी की ड्रेस का लुक फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। भारतीय टीम सफेद कुर्ता पायजामा और उसके ऊपर तिरंगे वाली हाफ जैकेट पहन रही है। वहीं, महिला खिलाड़ी पारंपरिक भारतीय साड़ी में दिखाई दी हैं।
8 साल बाद इस अंदाज में नजर आएगा भारतीय दल
पारंपरिक भारतीय साड़ी आठ साल के अंतराल के बाद ओलंपिक में देश की महिला एथलीटों के ड्रेस कोड रूप में वापस आई है। आखिरी बार 2016 में रियो ओलंपिक में भारतीय महिला एथलीट साड़ी में नजर आईं थीं। हालांकि उस समय साड़ी के साथ नीला ब्लेजर भी ड्रेस कोड का हिस्सा था। वहीं, 2021 में टोक्यो खेलों में महिला एथलीट्स ने जैकेट के साथ पारंपरिक सुनहरे सलवार सूट पहने थे, जबकि पुरुषों ने उच्च कॉलर वाली स्वदेशी जैकेट पहनी थी। बता दें स्टेडियम के बाहर होने वाला यह पहला ओलंपिक उद्धाटन समारोह होगा।
ऐतिहासिक होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
डियम के बाहर होने वाले ओपनिंग सेरेमनी के परेड के दौरान करीब 100 नाव, खेलों में हिस्सा लेने आए 10500 एथलीटों को लेकर सीन नदी में तैरती दिखेगी। ये परेड लगभग 6 किलोमीटर लंबी होगी। इस दौरान पेरिस के इतिहास, संस्कृति और कला के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन सभी की जिम्मेदारी फ्रांस के एक्टर और डायरेक्ट थॉमस जॉली संभालेंगे। अंत में ओलंपिक के मशाल को जलाकर खेलों की आधिकारिक रूप से इवेंट की शुरुआत की जाएगी। बता दें, ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले ग्रीस की एंट्री होगी। इसके बाद सभी देश एल्फाबेटिकल ऑर्डर से आएंगे। टीम इंडिया का नंबर 84 है और फ्रांस सबसे आखिरी में 205 नंबर पर एंट्री करेगा क्योंकि वो मेजबान देश है।