Paris Olympics में धमाल मचाने वाले लक्ष्य सेन की कितनी है कमाई? कम उम्र में कैसे बने करोड़ों के मालिक

Sneha
Lakshya Sen Net Worth
लक्ष्य सेन (Photo Credit - Instagram/senlakshya)

Lakshya Sen Net Worth: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने अब तक 2 मेडल अपने नाम कर लिए है। यह दोनों मेडल शूटिंग में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने दिलाए हैं। अब बैडमिंटन से भारत की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही भारतीय शटलर ने राउंड ऑफ-16 में एंट्री कर ली है। 23 साल के लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 3 के खिलाड़ी को हराया है। उन्होंने 28 मिनट में पहला गेम जीता तो दूसरे गेम को 23 मिनट में अपने नाम कर सबको हैरान कर दिया।

कौन हैं बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन?

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के निवासी शटलर लक्ष्य सेन ने पिछले कुछ समय में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है। लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को हुआ था। उनके दादा जी सीएल सेन जिला परिषद में नौकरी करते थे। दादा ने सिविल सर्विसेस में राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। जबकि पिता डीके सेन भी वर्तमान में कोच हैं। उनके भाई चिराग सेन भी इंटरनेशनल लेवल पर बैडमिंटन भी खेल चुके हैं। लक्ष्य ने पिता की देखरेख में महज 4 साल की उम्र से स्टेडियम जाना शुरू कर दिया था।

छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े खिताब जीते

लक्ष्य सेन नेशनल लेवल पर कई जूनियर चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। वह महज 15 साल के थे, तब वह अंडर-19 चैंपियन बने थे। इसके अलावा लक्ष्य 2016 में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके बाद उन्होंने साल 2017 में BWF लेवल के India International Series और The Eurasian Bulgarian Open जीतकर काफी सुर्खियां बटोरीं थी। वह 2022 में थॉमस कप की विजेता टीम का हिस्सा भी थे। उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुके हैं। अब उनकी नजर ओलंपिक मेडल पर है।

कितने करोड़ के मालिक हैं लक्ष्य सेन?

लक्ष्य सेन ने अपने छोटे से करियर में काफी नाम कमा लिया है, इसके अलावा वह कमाई के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेट वर्थ 41 करोड़ रुपए के आस पास है। वह बैडमिंटन के साथ-साथ ब्रांड प्रमोशन से भी मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया से भी उनकी कमाई होती है। अगर वह ओलंपिक में ऐसे ही अपना खेल जारी रखते हैं तो आने वाले समय में इसमें और इजाफा हो सकता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now