Indian swimming at Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने के लिए भारतीय स्विमर्स पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि भारत की तरफ से कोई भी स्विमर्स ओलंपिक क्वालीफिकेशन टाइम या ओलंपिक टाइम यानि कि ओसीटी नहीं हासिल कर पाया था लेकिन स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया दो यूनिवर्सिटी कोटा हासिल करने में कामयाब जरुर रही थी।
स्विमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भारत की तरफ से दो सबसे हाई रैंक वाले स्विमर्स के नाम भेजे थे। पुरुष कैटेगरी में श्रीहरि नटराज थे और वुमेंस कैटेगरी में 14 साल की धिनिधी देसिंघू थीं। श्रीहरि नटराज मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में हिस्सा लेंगे, जबकि धिनिधी देसिंघू वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल कंपटीशन में हिस्सा लेंगी।
टोक्यो ओलंपिक के दौरान भारत की तरफ से तीन स्विमर्स ने हिस्सा लिया था लेकिन कोई भी मेडल नहीं जीत पाया था। श्रीहरि नटराज मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक इवेंट में 54.31 सेकेंड के साथ 27वें पायदान पर रहे थे। इस बार वो जरुर बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे, क्योंकि स्विमिंग कंपटीशन में भारत को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में स्विमिंग का शेड्यूल
भारतीय स्विमर्स 28 से 30 जुलाई तक पेरिस ला डिफेंड एरिना में एक्शन में होंगे। पूरा शेड्यूल इस प्रकार है।
28 जुलाई, रविवार
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक - 2:30 PM
वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल - 2:30 PM
29 जुलाई, सोमवार
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक सेमीफाइनल - 12:52 AM
वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल - 1:30 AM
30 जुलाई, मंगलवार
मेंस 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल - 12:52 AM
वुमेंस 200 मीटर फ्रीस्टाइल फाइनल - 1:18 AM
आपको बता दें कि स्विमिंग में भारत का ओलंपिक इतिहास कुछ खास नहीं रहा है। भारत को अभी भी इस इवेंट में अपने पहले मेडल की तलाश है। ऐसे में इस बार इन दोनों ही स्विमर्स से काफी ज्यादा उम्मीद रहेगी।
पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होगी लेकिन इसका आगाज 2 दिन पहले से ही यानि 24 जुलाई से ही हो जाएगा। 24 जुलाई से ही इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी। जहां तक भारतीय दल का सवाल है तो 25 जुलाई से टीम इंडिया के इवेंट शुरु हो जाएंगे। सबसे पहले भारतीय तीरंदाज चुनौती पेश करेंगे। वहीं टीम इंडिया का पहला मेडल इवेंट 27 जुलाई को होगा, जब भारतीय शूटर्स एक्शन में होंगे।