List of Celebrities Expected to Attend Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई 2024 होगी, यह करीब साढ़े तीन घंटे तक चलेगी। यह दो सप्ताह तक चलने वाले खेलों की आधिकारिक शुरुआत है, जिसका समापन रविवार 11 अगस्त को होगा। दुनियाभर के 10 हजार से ज्यादा एथलीट्स इन खेलों में मेडल जीतने के लिए उतरेंगे। वहीं, ओपनिंग सेरेमनी का हर किसी को इंतजार है। इसमें कई मशहूर हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
ओपनिंग सेरेमनी का हिस्सा बन सकते हैं ये स्टार्स
पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन सीन नदी पर होगा। ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है, जहां करीब 100 नावों पर खिलाड़ी परेड करेंगे। यह परेड पेरिस के ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरेगी, जिसमें एफिल टॉवर, लुइव्र संग्रहालय और नोट्रे डेम कैथेड्रल, जैसी जगह फैंस को देखने को मिलेगी। इस ऐतिहासिक ओपनिंग सेरेमनी में प्रियंका चोपड़ा, रायन रेनॉल्ड्स, ब्लैक लिवली, चिरंजीवी, सेलीन डियोन, केविन हार्ट और स्नूप डॉग जैसे स्टार्स के पहुंचने की उम्मीद है।
कितने बजे से शुरू होगी ओपनिंग सेरेमनी?
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत लोकल समय के अनुसार 26 जुलाई की शाम साढ़े 7 बजे होगी। मतलब भारत में उसका लाइव टेलीकास्ट आप रात के तकरीबन 11 बजे से देख सकते हैं। जो अगले दिन यानी 27 जुलाई को सुबह तक चल सकती है। अनुमान है कि 6 किमी लंबी परेड के दौरान मार्ग पर 320000 दर्शक होंगे। ओलंपिक के इन खेलों का भव्य तरीके से शानदार स्वागत किया जायेगा।
आपको बता दें पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी भारत में स्पोर्ट्स 18 पर LIVE देखी जा सकती है। अगर आप फोन या टैबलेट पर देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा के जरिए देख सकते हैं और वो भी फ्री में। पेरिस ओलंपिक में 206 देशों के लगभग 10,500 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें भारत के 117 एथलीट भी शामिल हैं। भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में 47 महिलाएं और 65 पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे। पिछली बार भारतीय एथलीटों ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल जीते थे, जिसमें जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का गोल्ड भी शामिल था, ऐसे में भारतीय फैंस को इस बार उससे भी ज्यादा मेडल की उम्मीद रहने वाली है।