Indian track and field athletes in Paris Olympics : पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। दुनिया भर के एथलीट्स इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। भारत से भी कई सारे खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। अगर हम बात केवल ट्रैक एंड फील्ड की करें तो कई सारे एथलीट्स ऐसे हैं जिन्होंने डायरेक्ट ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट पारुल चौधरी दो इवेंट में क्वालीफाई करने वाली ट्रैक एंड फील्ड की एकमात्र भारतीय एथलीट्स हैं। वो 3000 मीटर स्टीपलचेज के अलावा वुमेंस 5000 मीटर के इवेंट में भी हिस्सा लेंगी। जबकि ज्योती याराजी 100 मीटर हर्डल में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय बनने वाली हैं।
इन एथलीट्स ने ओलंपिक के लिए किया डायरेक्ट क्वालीफाई
अब हम आपको बताते हैं कि भारत के किन-किन एथलीट्स ने ट्रैक एंड फील्ड में रैंकिंग और ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के जरिए क्वालीफाई किया है।
किरण पहल - महिलाओं की 400 मीटर रेस
पारुल चौधरी- महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ और महिलाओं की 5000 मीटर रेस
ज्योति याराजी - महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़
आभा खटुआ- वुमेंस शॉट पुट
अन्नू रानी- वुमेंस जैवलिन थ्रो
प्रियंका गोस्वामी- वुमेंस 20KM रेस वॉक
महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीम
अविनाश साबले- पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़
सर्वेश कुशारे - मेंस हाई जंप
एम श्रीशंकर*- मेंस लॉन्ग जंप
प्रवीण चित्रवेल और अब्दुल्ला अबूबकर- मेंस ट्रिपल जंप
तजिंदरपाल सिंह तूर- मेंस शॉटपुट
नीरज चोपड़ा और किशोर जेना- मेंस जैवलिन थ्रो
डीपी मनु** - मेंस जैवलिन थ्रो
अक्षदीप, राम बाबू और विकास सिंह- पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक
पुरुषों की 4x400 मीटर रिले टीम
मैराथन रेस वॉक मिक्स्ड रिले
आपको बता दें कि ट्रैक एंड फील्ड में भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद एक बार फिर से नीरज चोपड़ा ही होंगे। उन्होंने 2020 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था और इस बार भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। इसके अलावा और भी कई एथलीट्स हैं जिनसे मेडल की आस लगाई जा सकती है लेकिन नीरज चोपड़ा के ऊपर सबकी निगाहें टिकी होंगी। उन्होंने ओलंपिक की तैयारियों के लिए ही पेरिस डायमंड लीग में भी हिस्सा नहीं लिया।