Paris Olympics 2024 Live Telecast Details : पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारियां जोरो-शोरों से चल रही है। जब भी ओलंपिक जैसे बड़े इवेंट का आयोजन होता है तो भारत में बहुत सारे खेल प्रेमी इसे काफी ध्यान से देखते हैं। हर किसी को यही दिलचस्पी रहती है कि भारतीय एथलीट्स किस इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहा है। ओलंपिक के दौरान खेल प्रेमी टीवी और मोबाइल पर चिपके रहते हैं, ताकि खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस को देख सकें।
पेरिस ओलंपिक को लेकर फैंस के मन में काफी सवाल है कि इसका लाइव टेलीकास्ट कब और किस चैनल पर होगा। हम आपको इस बारे में डिटेल से बताते हैं।
पेरिस ओलंपिक लाइव टेलीकास्ट डिटेल्स
पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन कब होगा?
पेरिस ओलंपिक 2024 का आयोजन 26 जुलाई से लेकर 11 अगस्त तक फ्रांस में होगा।
पेरिस ओलंपिक में कितने भारतीय एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं?
भारत की तरफ से इस बार ओलंपिक में 117 एथलीट्स हिस्सा ले रहे हैं।
पेरिस ओलंपिक का लाइव टेलीकास्ट टीवी पर कहां देखें?
पेरिस ओलंपिक 2024 का सीधा प्रसारण इस बार भारत में स्पोर्ट्स 18 पर होगा।
पेरिस ओलंपिक का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल पर कैसे देखें?
अगर आप मोबाइल पर ओलंपिक का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो फिर जियो सिनेमा पर इसे देख सकते हैं।
कहां देख पाएंगे Live कवरेज
इस बार भारतीय फैंस के लिए ओलंपिक के लाइव टेलीकास्ट का मजा दोगुना होने वाला है। भारत के लिए पहली बार एक डेडिकेटेड कवरेज होने वाला है। मुकेश अंबानी के जियो नेटवर्क की तरफ से फैंस को यह सौगात मिली है। पेरिस ओलंपिक के दौरान भारत के सभी इवेंट्स का एक पूरा डेडिकेटेड कवरेज फैंस जियो सिनेमा के जरिए देख सकते हैं। जी हां जियो सिनेमा पर सिर्फ जियो यूजर्स ही नहीं कोई भी इन खेलों का लुत्फ उठा सकता है। भारत की तरफ से इस बार ओलंपिक में 47 पुरुष और 65 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को होगी लेकिन इसका आगाज 2 दिन पहले से ही यानि 24 जुलाई से ही हो जाएगा। 24 जुलाई से ही इवेंट्स की शुरुआत हो जाएगी। अगर हम भारतीय दल के शेड्यूल की बात करें तो 25 जुलाई को तीरंदाजी में पहला इवेंट होगा। इसके बाद 27 जुलाई को भारतीय हॉकी टीम एक्शन में होगी। उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। इसके अलावा इसी दिन बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रोउिंग, शूटिंग, टेबल टेनिस और टेनिस में भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 28 जुलाई को भी तीरंदाजी, रोइंग, शूटिंग और तैराकी के मुकाबले होंगे। इसके अलावा बाकी मुकाबले भी होंगे।
भारत इस बार भी कई सारे इवेंट्स में हिस्सा लेगा। 100 से ज्यादा खिलाड़ी इस बार भारत की तरफ से मेडल की दावेदारी पेश करेंगे।