बेहद अलग होंगे Paris Olympics 2024 के मेडल्स, एफिल टावर का लगा होगा टुकड़ा, जानिए क्या-क्या होगी खासियत?

Presentation Of The French Team
पेरिस ओलंपिक के मेडल्स काफी खास होंगे

Paris Olympics 2024 Medals : पेरिस ओलंपिक 2024 के आगाज में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। दुनिया भर के खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दुनिया के हर एक एथलीट का सपना होता है कि वो ओलंपिक जैसे दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट में मेडल जीते। ओलंपिक में खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाता है। इन्हीं तीन पदक के लिए खिलाड़ी दिन-रात तैयारियों में लगे रहते हैं और जमकर मेहनत करते हैं।

ओलंपिक के मेडल्स का भी अपना इतिहास रहा है। 1904 के सेंट लुई खेलों में पहली बार स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक का उपयोग किया गया था और तबसे ही यह सिलसिला लगातार चलता आ रहा है। समय-समय पर इन पदकों के आकार, वजन और डिजाइन में बदलाव होता रहा है। ओलंपिक की मेजबानी करने वाले देश अपने-अपने हिसाब से भी पदक तैयार करते हैं।

काफी अलग तरह के होंगे पेरिस ओलंपिक के मेडल्स

इस बार पेरिस ओलंपिक में भी मेडल्स काफी अलग तरह के होंगे। खबरों के मुताबिक पेरिस ओलंपिक के हर एक मेडल में एफिल टावर का ओरिजिनल लोहा लगा होगा। इसके अलावा गोल्ड मेडल का वजन 529 ग्राम होगा और सिल्वर मेडल का वजन 525 ग्राम होगा। जबकि ब्रॉन्ज मेडल 455 ग्राम का होगा। मेडल का व्यास 85 मिलीमीटर और मोटाई 9.2 मिलीमिटर है। ओलंपिक 2024 के लिए कुल 5084 मेडल बनाए गए हैं और ब्रेल लिपि में भी जानकारी लिखी है।

गोल्ड मेडल किससे बना होता है?

गोल्ड मेडल चांदी से बना होता है, जिस पर सोने का पानी चढ़ाया जाता है। गोल्ड मेडल में केवल 6 ग्राम ही गोल्ड होता है और बाकी चांदी होता है। गोल्ड मेडल का कुल वजन करीब 556 ग्राम होता है लेकिन इस बार पेरिस ओलंपिक में इसका वजन 529 ग्राम ही होगा। 1912 के स्टॉकहोम ओलंपिक में आखिरी बार पूरी तरह से सोने के बने पदक दिए गए थे। इसके बाद से गोल्ड मेडल को चांदी से मिलाकर बनाया जाने लगा।

आपको बता दें कि 26 जुलाई को पेरिस ओलंपिक का उदघाटन समारोह होगा। हालांकि इवेंट्स की शुरुआत 24 जुलाई से ही हो जाएगी और 11 अगस्त तक ओलंपिक में मुकाबले खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications