'KBC 16' में जल्द दिखेगा मनु भाकर का जलवा, बिग बी के सामने देंगी सवालों के जवाब

मनु भाकर
मनु भाकर केबीसी में शिरकत करेंगी (photo credit: instagram/gopivaiddesigns)

Manu Bhaker spotted on the set of KBC 16: पेर‍िस ओलंप‍िक 2024 का समापन हो चुका है लेकिन खिलाड़ियों में अभी भी वहीं जोश दिख रहा है। पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर और ब्रॉन्‍ज मेडल जीतने वाले पहलवान अमन सेहरावत जल्‍द ही कौन बनेगा करोड़पति यानी केबीसी 16 के एक खास एप‍िसोड में नजर आने वाले हैं। दरअसल, बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के सेट की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें मनु भाकर साड़ी पहने हुए नजर आ रहीं हैं और वह साड़ी में बहुत ही खूबसूरत लग रहीं हैं।

कौन बनेगा करोड़पति में नजर आने वाली हैं मनु भाकर

पेरिस ओलंपिक 2024 से लौटने के बाद मनु पत्रकारों को इंटरव्यू देते हुए और अलग-अलग सम्मान समारोह में नजर आईं हैं। वहीं, अब वह केबीसी में भी अपना जलवा दिखाएंगी। जहां मनु हर जगह एथलेट‍िक और कैजुअल वियर में ही नजर आईं हैं। पहली बार वह किसी एथनिक ड्रेस में दिखीं। मनु का यह लुक सोशल मीडिया पर चर्चा में है।

मनु ने इस मौके पर फ्लोरल जाल पैटर्न की खूबसूरत साड़ी पहनी। साड़ी का प्‍लेट वाला हि‍स्‍सा फ्र‍िल से सजा हुआ था, जो इस साड़ी के प्‍लेट्स एरिया में बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है। मनु ने साड़ी को ओपन पल्‍लू लुक में कैरी क‍िया हुआ है, साथ में उन्‍होंने स्‍लीवलेस गोल्‍डन ब्‍लाउज पहना है। साड़ी के साथ जहां मनु ने गले में कुछ नहीं पहना, वहीं कानों में बहुत ही छोटे ईयररिंग पहने हुए नजर आईं और बालों में एक बन बनाकर गजरा बांधा हुआ है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मनु की साड़ी की कीमत 58,500 रुपए है।

बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए थे। ऐसा करके मनु एक ओलंपिक मे दो मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गईं। पहला ब्रॉन्ज मेडल उन्होंने 10 मीटर पिस्टल इवेंट में जीता था, जबकि दूसरा ब्रॉन्ज मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर मिक्स्ड इवेंट में जीता था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications