Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 फैंस के लिए कई मायनों में खास है। इस बार ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी मैदान के बाहर हुई थी, जो इन खेलों के इतिहास में पहला मौका था। वहीं, भारतीय खिलाड़ी मनु भाकर अभी तक दो मेडल जीत चुकी हैं। आजादी के बाद से ये भी पहली ही बार हुआ है, जब भारत के किसी खिलाड़ी ने एक ही ओलंपिक में दो मेडल जीते हैं। लेकिन मेडल सेरेमनी के दौरान इस बार खिलाड़ी ऐसा कुछ कर रहे हैं, जो इससे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था।
ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ
इस बार ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी एक फोन से सेल्फी क्लिक करते नजर आ रहे हैं। मनु भाकर ने भी ऐसा किया था। बता दें, ओलंपिक के इतिहास में ये पहला मौका है जब खिलाड़ी पोडियम के पास मोबाइल के साथ दिखाई दिए हैं। बता दें, इससे पहले ओलंपिक में खिलाड़ियों को पोडियम के पास फोन या फिर कोई भी पर्सनल चीज लेकर जाने की की इजाजत नहीं थी, लेकिन इस बार ये नियम भी बदल गया है। इसके पीछे की असली वजह ऑफिशियल पार्टनर है।
इस वजह से ओलंपिक में फोन का हो रहा इस्तेमाल
दरअसल, सैमसंग पेरिस ओलंपिक 2024 का ऑफिशियल पार्टनर है। सैमसंग ओलंपिक में हिस्सा बने सभी एथलीटों को अपना Galaxy Z Flip6 फ्लिप फोन ऑफर कर रहा है। जिसके चलते खिलाड़ी पोडियम पर इस फ्लैगशिप फ्लिप फोन से सेल्फी क्लिक कर रहे हैं। जो ओलंपिक के आधिकारिक पोर्टल पर फैंस के लिए अपलोड होती है।
मनु भाकर की सेल्फी हुई वायरल
22 साल की भारतीय महिला शूटर मनु भाकर अभी तक दो ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं। मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला ब्रॉन्ज मेडल 10 मीटर एयर पिस्टल के सिंगल्स में जीता था। वहीं, दूसरा मेडल उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के मिक्सड टीम इवेंट में जीता। इन दोनों मौका पर मनु भाकर ने पोडियम पर सेल्फी ली, जो काफी वायरल हो रही है। एक मौके पर उनके हाथ में फोन देखा गया, तो वहीं, मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल के दौरान उनके पार्टनर सरबजोत सिंह ने सेल्फि क्लिक की।