पेरिस में बदलेगा ओलंपिक का इतिहास, पहली बार देखने को मिलेगी ऐसी ओपनिंग सेरेमनी

Sneha
Paris olympics 2024
इस साल ओपनिंग सेरेमनी काफी ऐतिहासिक होने वाली है (Image is self edited GFX Designer)

Paris Olympics 2024: ओलंपिक इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है। इसका आयोजन फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होगा। इसे लेकर फ्रांस की राजधानी में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में 200 से अधिक देशों के लगभग 10,500 एथलीट शामिल होंगे जिसमें 117 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन खेलों की शुरुआत ओपनिंग सेरेमनी के साथ होगी। ये ओपनिंग सेरेमनी काफी ऐतिहासिक होने वाली है।

ऐतिहासिक होगी पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी

ओलंपिक के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम के बाहर होगी। स्टेडियम के बाहर होने वाले ओपनिंग सेरेमनी के परेड के दौरान करीब 100 नाव, खेलों में हिस्सा लेने आए 10500 एथलीटों को लेकर सीन नदी में तैरती दिखेगी। ये नदी पेरिस शहर के बीचों-बीच बहती है और इसके किनारे पर कई ऐतिहासिक कार्यक्रम हो चुके हैं। यह परेड पेरिस के ऐतिहासिक स्थलों से होकर गुजरेगी, जिसमें एफिल टॉवर, लुइव्र संग्रहालय और नोट्रे डेम कैथेड्रल, जैसी जगह फैंस को देखने को मिलेगी. ये परेड लगभग 6किलोमीटर लंबी होगी।

पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए करीब 6 लाख लोगों के आने की संभावना है। ओपनिंग सेरेमनी के लिए 222000 फ्री टिकट, जबकि 104000 पेड टिकट रखे गए हैं। इसके अलावा ओपनिंग सेरेमनी के लिए पेरिस में 80 बड़े स्क्रीन लगाए गए हैं, ताकी फैंस इसका मजा उठा सके। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत लोकल समय के अनुसार 26 जुलाई की शाम साढ़े 7 बजे होगी। मतलब भारत में उसका लाइव टेलीकास्ट आप रात के तकरीबन 11 बजे से देख सकते हैं।

ये स्टार ओपनिंग सेरेमनी में करेंगे परफॉर्म

100 साल बाद पहली बार पेरिस इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। सबसे पहले 1900 में और दूसरी बार 1924 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ थ। हॉलीवुड सिंगर सॉन्ग राइटर और एक्ट्रेस लेडी गागा ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी। हालांकि, सेरेमनी में आर्टिस्टों की लिस्ट को ज्यादातर गुप्त रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गागा और डायन को ओलंपिक से पहले पेरिस में उतरते देखा गया। ऐसे में माना जा रहा है कि ये स्टार ओपनिंग सेरेमनी में नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now