Paris Olympics Photo Gallery : फ्रांस की राजधानी पेरिस में समर ओलंपिक का भव्य उद्घाटन हो गया है। सीन नदी के किनारे ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ, जिसमें दुनिया के नामचीन कलाकारों ने अपने परफॉर्मेंस का तड़का लगाया। ओलंपिक के इतिहास में यह पहली बार है जब नदी पर सभी देशों के खिलाड़ियों की परेड निकली। अभी तक स्टेडियम में परेड का आयोजन होता था लेकिन इस बार नदी पर ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। यह अपने आपमें काफी अलग नजर था।
पेरिस ओलंपिक के दौरान कई तरह के परफॉर्मेंस देखने को मिले और कई खूबरसूरत तस्वीरें भी सामने आई। हम आपको ऐसी 10 बड़ी तस्वीरों को दिखाने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह कई मायनों में काफी खास रहा। 6 किलोमीटर की लंबी परेड नाव पर ही हुई और इस दौरान कई शानदार प्रस्तुति भी देखने को मिली। पेरिस ओलंपिक परेड के दौरान सबसे पहले ग्रीस की टीम ने एंट्री मारी। भारत का ओलंपिक दल 84वें नंबर पर आया। सबसे आखिर में मेजबान फ्रांस की टीम ने परेड किया।
12 खास तरह की थीम के साथ ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई थी। सबसे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाख के साथ फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।