Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 का रंगारंग आगाज हो चुका है। खेलों के इस महाकुंभ में दुनियाभर के कई देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल चीन के नाम रहा। चीन ने मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कोरिया गणराज्य को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। जबकि पहला सिलवर मेडल कोरिया गणराज्य के नाम रहा। वहीं काफी समय से ओलंपिक में एथलीटों के शारीरिक संबंध बनाने की खबरें तेजी से चल रही है।
इतना ही नहीं कई एथलीट तो खुद ओलंपिक में शारीरिक संबंध बनाने का खुलासा कर चुके हैं। ब्रिटेन की पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मैथ्यू सैयद ने ओलंपिक में सेक्स को लेकर कहा था कि साल 1992 के ओलंपिक खेलों के 2 सप्ताह में मैंने उतना सेक्स कर लिया था, जितना उससे पहले पूरी जिंदगी में नहीं किया था।
ओलंपिक में आए खिलाड़ी बनाते हैं शारीरिक संबंध
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत होते ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक विलेज में आए एथलीट सेक्स का भरपूर आनंद लेते हैं। खुद ओलंपिक में आए एथलीट अपना अनुभव शेयर करते हैं। एथलीट वन नाइट स्टैंड जैसी कई क्रियाएं करते हैं।
बता दें, इस बार ओलंपिक विलेट सेंट डेनिस में बनाया गया है। जहां दुनियाभर के कई एथलीट अपनी सेक्स लाइफ का भी आनंद उठा रहे हैं। ओलंपिक को लेकर आए दिन ऐसी रिपोर्ट सामने आती रहती है। पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले रिपोर्ट आई थी कि इस बार एथलीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा कंडोम की भी व्यवस्था की गई है।
206 देशों के एथलीट ले रहे हिस्सा
पेरिस ओलंपिक 2024 का उद्घाटन समारोह 26 जुलाई को हुआ। मशाल जलाने के साथ फ्रांस के राष्ट्रपति ने ओलंपिक खेलों की घोषणा की थी। एफिल टॉवर पर शानदार लाइट शो हुआ। जिसको हर किसी ने अपने-अपने कैमरे में कैद किया। वहीं इस बार पेरिस ओलंपिक में 206 देशों को 14 हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। जो लगभग तीन सप्ताह तक अलग-अलग स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएंगे।
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत से पहले ही इस बार एंटी सेक्स बेड भी काफी चर्चा में रहा है। कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एंटी सेक्स बेड को ओलंपिक में इसलिए लाया गया है ताकि एथलीटों को सेक्स से दूर रखा जा सके।