Boxing Coach Died In Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में शुक्रवार को एक तरफ जहां खेलों के महाकुंभ का रंगारंग आगाज हुआ तो वहीं इसी दिन एक बुरी खबर भी सामने आई। ओलंपिक विलेज में एक कोच की मौत हो गई। उद्घाटन समारोह के दिन ही सामोआ के बॉक्सिंग कोच लियोनेल एलिका फतुपैतो का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर को सुनकर हर कोई चौंक गया।
लियोनेल एलिका फतुपैतो पेरिस ओलंपिक 2024 में सामोआ के मुक्केबाज प्लोड्जिकी फाओगाली को कोचिंग दे रहे थे। फाओगाली पेरिस ओलंपिक 2024 में शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं और सामोआ के एकमात्र मुक्केबाज हैं। लियोनेल एलिका उनके ही कोच थे लेकिन जिस दिन पेरिस ओलंपिक का उद्घाटन हुआ, उसी दिन देर रात उनका निधन हो गया। खबरों के मुताबिक हार्ट अटैक की वजह से उनकी मौत हुई है। लियोनेल एलिका 60 साल के थे और हार्ट अटैक आने के बाद उनका तुरंत इलाज भी किया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
प्लोड्जिकी फाओगाली अपने कोच को याद करके काफी इमोशनल हो गए और कहा कि उनकी कमी काफी खलेगी। उन्होंने कहा,
जब मैं 15 साल का था तो सामोआ की युवा टीम के लिए लिए ट्रायल दे रहा था। वहीं पर पहली बार मेरी मुलाकात लियोनेल एलिका से हुई थी। उन्होंने काफी कुछ सिखाया और हमेशा सबके लिए उपलब्ध रहते थे। हम सबको उनकी काफी याद आएगी। हमारे कैंपेन की अभी शुरुआत नहीं हुई है और इसी वजह से कोच की कमी काफी खलेगी। हमारी प्लानिंग काफी बेहतरीन थी।
पेरिस ओलंपिक 2024 में फैली अव्यवस्था
आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 में अभी तक कई तरह के विवाद सामने आ चुके हैं। हाल ही में भारतीय एथलीट्स ने खाने और यातायात को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। पेरिस में 100 साल के बाद ओलंपिक का आयोजन हो रहा है लेकिन अव्यवस्था अपने चरम पर है। भारत की युवा बैडमिंटन प्लेयर तनीषा क्रास्टो को खाना ही नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को जब वो खाने के लिए पहुंची तो पता चला कि मेन्यू में राजमा है लेकिन जब तक वो वहां पर पहुंची खाना खत्म हो चुका था। तनीषा क्रास्टो को आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है।