Paris Paralympics में भारत ने लगाई पदकों की झड़ी, जैवलिन में मिला दूसरा गोल्ड; सिमरन ने भी जीता ब्रॉन्ज

नवदीप और सिमरन ने जीता मेडल (Photo Credit - @CricCrazyJohns/@megirish2001)
नवदीप और सिमरन ने जीता मेडल (Photo Credit - @CricCrazyJohns/@megirish2001)

India Win Two More Medal At Paris Paralympics 2024 : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है। एथलेटिक्स में भारत को दो और मेडल मिल गया है। मेंस जैवलिन थ्रो F41 इवेंट में नवदीप सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। जबकि सिमरन ने वुमेंस 200 मीटर T12 इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस तरह भारत के अब कुल मिलाकर 29 मेडल हो चुके हैं।

नवदीप और सिमरन ने भारत को दिलाया मेडल

नवदीप की अगर बात करें तो टोक्यो पैरालंपिक्स के दौरान वो चौथे पायदान पर रहे थे लेकिन इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन उनका रहा। उन्होंने पेरिस पैरालंपिक में अपना पर्सनल बेस्ट थ्रो किया। नवदीप ने 47.32 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया था और पहले सिल्वर जीता था। हालांकि इसके बाद ईरान के खिलाड़ी को अयोग्य घोषित कर दिया गया और इस तरह नवदीप के सिल्वर को गोल्ड मेडल में अपग्रेड कर दिया गया।

जबकि सिमरन की बात करें तो उन्होंने भी वुमेंस 200 मीटर की रेस में अपना पर्सनल बेस्ट दिया। उन्होंने 24.75 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में क्यूबा ने गोल्ड और वेनुजुएला ने सिल्वर मेडल जीता।

पैरा एथलेटिक्स में भारत ने जीते सबसे ज्यादा 17 मेडल

पेरिस पैरालंपिक में भारत ने अभी तक रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया है। इस बार जितने मेडल मिले हैं, उतने मेडल भारत को पैरालंपिक इतिहास में कभी नहीं मिले थे। अगर हम भारत के पदकों की बात करें तो कुल मिलाकर 29 पदक भारत ने अभी तक जीत लिए हैं। इनमें 7 गोल्ड मेडल, 9 सिल्वर और 13 कांस्य पदक हैं। कुल मिलाकर भारत इस वक्त पदक तालिका में 15वें पायदान पर है। हालांकि मेडल टैली काफी तेजी से चेंज होती रहती है। भारत को सबसे ज्यादा मेडल इस बार पैरा एथलेटिक्स में मिले। भारत ने एथलेटिक्स में कुल मिलाकर 17 मेडल अपने नाम किए। इसके बाद बैडमिंटन में 5 और शूटिंग पैरा स्पोर्ट में चार मेडल मिले। पैरा आर्चरी में 2 और पैरा जूडो में एक पदक भारत ने हासिल किया।

रविवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 का आखिरी दिन है। ऐसे में भारत के पास एक और मेडल जीतने का मौका रहेगा। पैरा कोनोए में भारत की पूजा ओझा आखिरी बार जोर लगाती नजर आएंगी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now