Paris Paralympics 2024 Medal Tally : पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय पैरा एथलीट्स ने अभी तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अलग-अलग इवेंट्स में कई सारे मेडल्स अभी तक भारत को मिल चुके हैं। ओलंपिक के मुकाबले पैरालंपियन ने ज्यादा बेहतर रिजल्ट दिए हैं। इसी वजह से पदक तालिका में भारत की स्थिति भी अच्छी है।
दीप्ति जीवंजी ने एथलेटिक्स में जीता कांस्य पदक
दीप्ति जीवंजी ने पेरिस पैरालंपिक में भारत को 16वां मेडल दिलाया। उन्होंने 400 मीटर इवेंट में कांस्य पदक अपने नाम किया। पैरालंपिक में यह उनका पहला मेडल है। इसके साथ ही दीप्ति ने एक नया रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है। वो भारत की पहली पैरा एथलीट बन गई हैं, जिन्होंने महिलाओं की 400 मीटर टी20 रेस में पदक जीता हो। इससे पहले इस इवेंट में किसी भी पैरा एथलीट ने मेडल नहीं जीता था लेकिन दीप्ति ने यह कारनामा कर दिखाया है।
भारत अब तक जीत चुका है कुल 16 मेडल
दीप्ति के इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब भारत के कुल पदकों की संख्या 16 पहुंच गई है। भारत ने अभी तक 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 8 कांस्य पदक जीते हैं। भारत को अभी तक सबसे ज्यादा मेडल पैरा एथलेटिक्स में ही मिले हैं। एथलेटिक्स में भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर पैरा बैडमिंटन है, जिसमें भारत को 5 मेडल मिले। जबकि शूटिंग पैरा स्पोर्ट में 4 पदक आए थे और एक पदक पैरा आर्चरी में मिला था। कुल मिलाकर प्वॉइंट्स टैली में भारत इस वक्त 18वें नंबर पर है लेकिन इसमें काफी तेजी से बदलाव होता रहता है।
चीन का दबदबा पैरालंपिक में भी कायम है। चीन ने अभी तक 50 गोल्ड, 37 सिल्वर और 20 कांस्य पदक जीते हैं। कुल 107 पदकों के साथ चीन पहले नंबर पर है। जबकि ग्रेट ब्रिटेन 57 पदक के साथ दूसरे और अमेरिका 50 पदक के साथ तीसरे पायदान पर है। ब्राजील 44 पदकों के साथ चौथे और मेजबान फ्रांस 37 पदकों के साथ पांचवें नंबर पर है।