इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शनिवार को 18वें एशियाई खेलों की शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई। एशिया के विभिन्न देशों से इनमें करीब छह हजार से भी ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। भारत से भी 572 सदस्यों का दल गया है जिसकी अगुआई भाला फेंक स्पर्धा के प्रतियोगी नीरज चोपड़ा ने की। नीरज चोपड़ा को इस बार भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया था। भव्य आयोजन को बेहद शानदार तरीके से प्रदर्शित किया। इसमें इंडोनेशिया की संस्कृति और कला का प्रदर्शन किया गया।
आयोजन से जुड़ी फोटो से बनी सुन्दर गैलरी से हम आपको रूबरू करा रहे हैं:
#नीरज चोपड़ा की अगुआई में भारतीय दल
#भारतीय दल के आगे चलती हुई एक शानदार झांकी
#लाइटिंग फाउंटेन
#भारतीय दल की एक और फोटो
#कार्यक्रम स्थल का बेहतरीन दृश्य
#रंगीन आतिशबाजी
#जकार्ता नगर और स्टेडियम की खूबसुरत फोटो
#कार्यक्रम से पहले कुछ भारतीय एथलीट
#सांस्कृतिक कार्यक्रम की एक झलक
#इंडोनेशिया के कलाकरों का नृत्य प्रदर्शन