भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने हेयरस्टाइल की वजह से भी खासा चर्चित हैं। लेकिन इन दोनों के अलावा भी दुनिया के कुछ खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने अलग हेयरस्टाइल के चलते खासा लोकप्रियता बटोरी है। दुनिया में कई ऐसे नामी खिलाड़ी हैं जिनका हेयरस्टाइल मार्केट में एक नया रूझान लेकर आता है। आइए जानते हैं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में...
पीटर राइट :
48 साल के स्कॉटिश प्लेयर पीटर राइट का अंदाज दुनिया के हर खिलाड़ी से अनोखा है। डार्ट्स खेल के इस महारथी ने कई बार अपने स्टाइलिश हेयरस्टाइल से फैंस को अचंभित किया है।
अर्ट्यूरो विडाल :
चिली के इस शानदार फुटबॉलर को फैंस न सिर्फ उनके कलात्मक खेल अद्भुत हेयरस्टाइल के लिए भी जानते हैं। वह हर सीजन में मैदान पर एक नए हेयरस्टाइल के साथ उतरना पसंद करते हैं।
मिशेल वाय :
स्टाइलिश हेयरस्टाइल के मामले में महिलाएं भी पुरुष खिलाड़ियों से पीछे नहीं हैं। अमेरिका की 28 वर्षीय प्रोफेशनल गोल्फर मिशेल वाय इसका जीता जागता उदाहरण है।
नताशा हास्टिंग्स :
अमेरिका की 32 वर्षीय ट्रैक एंड फील्ड स्प्रिंटर नताशा हास्टिंग्स भी अपने लाजवाब और अनोखे हेयरस्टाइल के लिए काफी प्रसिद्ध हैं।
सल्वा नासर :
एशियन गेम्स 2018 की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड जीतने वाली बेहरीन की सल्वा नासर भी अपने हेयरस्टाइल पर एक्सपीरिमेंट करना काफी पसंद करती हैं।
टोनी योका :
बॉक्सिंग की दुनिया में फ्रेंच बॉक्सर टोनी योका बड़ा नाम हैं। 26 साल के इस बॉक्सर का हेयरस्टाइल फैंस को काफी पसंद आता हैं , जिसे अपनाने में उन्हें कोई झिझक नहीं होती।
पॉल पोग्बा :
फीफा विश्व कप 2018 की विजेता टीम फ्रांस के स्टार फुटबॉलर पॉल पोग्बा अपने शानदार खेल के लिए जाने जाते हैं। पॉल अपने रचनात्मक खेल के अलावा स्टाइलिश हेयरस्टाइल के लिए भी काफी जाने जाते हैं।
केविन पीटरसन :
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन बेशक आज काफी साधारण अंदाज़ में नजर आते हों, लेकिन एक वक्त था जब उनकी स्टाइलिश हेयरस्टाइल की चर्चा पूरी दुनिया में होती थी।
लसिथ मलिंगा :
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंग भी अपने अनोखे बालों की वजह से काफी प्रसिद्ध हैं। उनके सुनहरे घुंघराले बाल फैंस को काफी पसंद आते हैं।
आंद्रे रसेल :
कैरीबियाई क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के हेयरस्टाइल को टीम के बाकी खिलाड़ी भी कॉपी करने का प्रयास करते हैं।
Edited by Staff Editor