भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्रीय खेल दिवस के मौके पर प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्‍मानित विजेताओं को बधाई दी और कहा कि इन एथलीट्स से बहुत कुछ सीखा जा सकता हैं, जिनकी सफलता कई युवाओं को प्रेरित करेगी। नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये खेल अवॉर्ड विजेताओं को शुभकामनाएं दी। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्‍ट्रीय खेल और साहस अवॉर्ड्स 2020 में सम्‍मानित सभी प्रतिभाशाली खिलाड़‍ियों को शुभकामनाएं। इन एथलीट्स से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। इनकी सफलता कई युवाओं को प्रेरित करेंगी। अवॉर्ड जीतने वाले विजेताओं को भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं।'Congratulations to all the talented sportspersons who have been conferred the National Sports and Adventure Awards 2020! There is much to learn from these athletes. Their successes inspire many budding sportspersons. Best wishes to the award winners for their future endeavours.— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2020प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उप राष्‍ट्रपति वैंकया नायडु ने भी विजेताओं को शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने ट्वीट किया, 'मैं राष्‍ट्रीय खेल और साहस अवॉर्ड्स 2020 के विजेताओं को दिल से बधाई देता हूं। देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है। आपको भविष्‍य के लिए मेरी शुभकामनाएं।'राष्ट्रीय खेलकूद तथा साहसिक पुरस्कार 2020 के विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई।राष्ट्र आपकी उपलब्धियों पर गर्व करता है। भावी सफलताओं के लिए ढेरों शुभकामनाएं।#NationalSportsAwards @Media_SAI— Vice President of India (@VPSecretariat) August 29, 2020भारत के खिलाड़‍ियों को वार्षिक राष्‍ट्रीय अवॉर्ड्स में सम्‍मानित किया गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण यह समारोह ऑनलाइन आयोजित हुआ, जहां देश के कई हिस्‍सों से ए‍थलीट्स ने लॉग इन किया। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खिलाड़‍ियों और कोचों को सम्‍मानित किया। इस साल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कारों के लिए 74 के नाम पर मुहर लगी थी। पहली बार पांच लोगों को राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया। 27 खिलाड़‍ियों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्‍मानित किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्‍यानचंद को दी श्रद्धांजलिप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 अगस्‍त को भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्‍यानंचद को उनकी 115वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी। हॉकी के जादूगर की जयंती पर भारत में राष्‍ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ध्‍यानचंद को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'आज राष्‍ट्रीय खेल दिवस पर हम मेजर ध्‍यानचंद को श्रद्धांजलि देते हैं, जिनके हॉकी स्टिक के साथ जादू को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। यह वो दिन भी है जब हमारे प्रतिभावान एथलीट्स की सफलता में परिवार, कोच और सपोर्ट स्‍टाफ के समर्थन की तारीफ की जाए।'पीएम मोदी ने कहा राष्‍ट्रीय खेल दिवस 'उन सभी अनुकरणीय खिलाड़‍ियों की उल्‍लेखनीय उपलब्धियों का जश्‍न मनाने का दिन है, जिन्‍होंने विभिन्‍न खेलों में भारत का प्रतिनिधित्‍व किया और हमारे देश को गौरवान्वित किया। उनका तप और दृढ़ संकल्‍प बेहतरीन है।' #NationalSportsDay is a day to celebrate the remarkable achievements of all those exemplary sportspersons who have represented India in various sports and made our nation proud. Their tenacity and determination are outstanding.— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2020प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक और ट्वीट में कहा, 'भारतीय सरकार भारत में खेल और प्रतिभाशाली खिलाड़‍ियों का समर्थन करने के लिए अपना प्रयास कर रही है। इसी समय मैं हर किसी से आग्रह करता हूं कि खेल और फिटनेस को अपने दैनिक जीवन का हिस्‍सा बनाइए। ऐसा करने से कई फायदे हैं। हर कोई खुश और स्‍वस्‍थ रहे।'