नेटबॉल टीम की कप्तानी के बाद, एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम, खूबसूरती में नहीं हैं किसी से कम; पांच तस्वीरों में देखें खिलाड़ी का हॉट अवतार

प्राची तेहलान
प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)

Prachi Tehlan Hot and beautiful pics: भारत में होनहार खिलाड़ियों की कमी नहीं है, क्रिकेटर्स हों या फिर अन्य खेलों के खिलाड़ी, वे अपने खेल के साथ-साथ फिटनेस और खूबसूरती के लिए भी जाने जाते हैं। इस लिस्ट में महिला और पुरुष दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं। ऐसे में हम आज आपको एक ऐसी भारतीय महिला खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने शानदार खेल से देश को मेडल दिलाया और फिर ग्लैमर की दुनिया में भी अपनी पहचान बनाई।

Ad

हम बात कर रहे हैं भारतीय खिलाड़ी प्राची तेहलान की। जी हां, प्राची नेटबॉल टीम की कप्तानी भी कर चुकी हैं। प्राची तेहलान की हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पांच तस्वीरों में प्राची तेहलान की खूबसूरती और उनके बारे में दिलचस्प बातें बताएंगे।

पांच तस्वीरों में देखें प्राची तेहलान का हॉट अवतार

प्राची तेहलान ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा 2010-11 में प्राची तेहलान ने एशियन चैंपियनशिप में नेटबॉल में देश का प्रतिनिधित्व किया था।

प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)
प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)

प्राची तेहलान के नेतृत्व में देश की नेटबॉल टीम ने 2011 के साउथ एशियन बीच गेम्स में पहला मेडल जीता था। इसके बाद से प्राची तेहलान को खेल जगत में 'क्वीन' के नाम से जाना जाने लगा था।

Ad
प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)
प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)

प्राची तेहलान सुंदरता के मामले में किसी से कम नहीं हैं। प्राची तेहलान ने 2016 में स्पोर्ट्स की दुनिया को छोड़कर टीवी की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने मशहूर शो 'दीया और बाती हम' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमाम शो किए।

Ad
प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)
प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)

प्राची तेहलान के बारे में शायद ही आपको यह बात पता हो कि एक्ट्रेस बनने से पहले प्राची तेहलान बास्केटबॉल प्लेयर थीं। वह इंडियन नेशनल नेटबॉल टीम की कप्तान भी रही हैं।

Ad
(प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)
(प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)

प्राची तेहलान ने पंजाबी फिल्मों में भी किरदार निभाया है। उन्होंने 2017 में पंजाबी फिल्म 'अर्जन' से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा था।

((प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)
((प्राची तेहलान की तस्वीर (photo credit: instagram/prachitehlan)
Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications