देश की राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का वितरण किया। टेबल टेनिस स्टार शरत अंचत कमल को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न से नवाजा गया। मनिका बत्रा के बाद टेबल टेनिस में खेल रत्न जीतने वाले शरत दूसरे खिलाड़ी बने। उनके साथ ही विश्व चैंपियन बॉक्सर निखत जरीन, बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन, एच एस प्रणॉय समेत कुल 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया।
शरत कमल ने इस साल बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर 3 गोल्ड और 1 सिल्वर मेडल हासिल किए थे। 40 साल के शरत 10 बार राष्ट्रीय सीनियर चैंपियन रह चुके हैं और साल 2019 में नागरिक सम्मान पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं। शरत ने 2006 के कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को ऐतिहासिक पुरुष सिंगल्स गोल्ड और टीम गोल्ड दिलाया था।
अर्जुन अवॉर्ड
इस साल कुल 25 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। इनमें 4 पैरा ऐथलीट भी शामिल हैं। भारतीय बैडमिंटन टीम को थॉमस कप टीम चैंपियनशिप में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले एच एस प्रणॉय और लक्ष्य सेन, विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने वाली निखत जरीन को ये पुरस्कार राष्ट्रपति ने दिया। इनके अलावा इस साल कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को उसका पहला ट्रिपल जम्प गोल्ड दिलाने वाले ऐल्डहॉस पॉल, इन्हीं खेलों में स्टीपलचेज का सिल्वर जीतने वाले धावक अविनाश साबले को भी अर्जुन अवॉर्ड दिया गया।
चेस में विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को इस साल तीन बार मात दे चुके ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रग्नानन्दा को भी अर्जुन अवॉर्ड दिया गया। हॉकी खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का ने भी अर्जुन अवॉर्ड जीता। दो बार कॉमनवेल्थ गेम्स में जूडो के लिए सिल्वर मेडल हासिल कर चुकी सुशीला देवी को भी अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के कोच रह चुके दिनेश लाल को लाइफटाइम अचीवमेंट कैटेगरी में द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया। उनके अलावा फुटबॉल कोच बिमल घोष और रेसलिंग के प्रशिक्षक राज सिंह को भी यह पुरस्कार दिया गया। खेलों में सबसे अच्छा प्रदर्शन, प्रोत्साहन करने के लिए गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर को मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी प्रदान की गई। इस विश्वविद्यालय ने रिकॉर्ड 23वीं बार इस सम्मान को हासिल किया है।