सोमवार को इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि जो भी रैसलर रियो ओलंपिक में हिस्सा लेंगे, उनसे इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन टाइटल छीन लिए जाएंगे। आपको बता दें कि प्रोफेशनल बॉक्सर्स को रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने की हरी झंडी मिली गई है। लेकिन इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है। आईबीएफ ने मानना है कि प्रोफेशनल बॉक्सरों के साथ एमेच्योर्स के खेलने की वजह से रिस्क की संभावना काफी बढ़ जाएगी। रियो में 5 अगस्त से 21 अगस्त के बीच ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस बार के ओलंपिक ब्राजील में होंगे।
Edited by Staff Editor