PV Sindhu and Venkata Datta Wedding pics: बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रविवार 22 दिसंबर को बिजनेसमैन वेंकट दत्ता साई के साथ सात फेरे लिए। पीवी सिंधु की शादी राजस्थान के उदयपुर में एक भव्य समारोह में संपन्न हुई। उनके विवाह में देश और दुनिया के कई दिग्गज शामिल हुए। पीवी सिंंधू की शादी की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। वहीं पीवी सिंधू ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
देखिए पीवी सिंधू का दुल्हन लुक
पीवी सिंधू की शादी का जश्न 20 को शुरु हुआ, 20 दिसंबर को पीवी सिंधू की शादी का संगीत समारोह हुआ फिर अगले दिन हल्दी और मेंहदी की रस्में संपन्न हुईं।
22 दिसंबर को पीवी सिंंधू और वेंकट दत्ता की शादी संपन्न हुई। शादी में कई मत्रियों और दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। पीवी सिंधू और वेंकट दत्ता ने उदयपुर में सात फेरे लिए।
पीवी सिंधू ने अपनी शादी में सिल्वर कलर की साड़ी पहनी हुई थी। वहीं वेंकट दत्ता ने भी पीवी सिंधू से मैचिंग करते हुए सिल्वर कलर की शेरवानी पहनी। शादी के जोड़े में पीवी सिंधू बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं।
पीवी सिंधू ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें यह जोड़ा हाथ जोड़कर अपने बड़ों का आशीर्वाद लेता हुआ नजर आ रहा है।
पीवी सिंधू अपनी शादी की हर रस्म को खूब एंजॉय करती हुईं नजर आ रही हैं, इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पीवी सिंधू वेंकट दत्ता पर फूलों की बारिश कर रही हैं।
एक नजर पीवी सिंधू की सगाई की तस्वीर पर भी डालते हैं। पीवी सिंधू ने 14 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की तस्वीर को शेयर किया था।