PV Sindhu Won Syed Modi International Final : भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने साल 2024 खत्म होते-होते एक बड़ा टाइटल अपने नाम कर लिया है। पेरिस ओलंपिक के दौरान पीवी सिंधू इस बार मेडल जीतने में नाकाम रही थीं। हालांकि अब उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है। पीवी सिंधू ने सैय्यद मोदी इंटरनेशनल 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। उन्होंने लखनऊ में खेले गए फाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी को हराया। पीवी सिंधू ने तीसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।
पीवी सिंधू ने 2 साल के बाद जीता कोई बड़ा टाइटल
पीवी सिंधू ने इस पूरे मुकाबले में डॉमिनेट किया और चाइनीज खिलाड़ी Luo Yu Wu को कोई भी मौका नहीं दिया। उन्होंने इसी वजह से सीधे सेटों में 21-14, 21-16 से जीत हासिल की। इस टाइटल के जीतने के बाद पीवी सिंधू ने फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए हैं। उन्होंने दो साल से कोई भी बड़ा टाइटल नहीं जीता था। इससे पहले उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2022 में सिंगापुर ओपन अपने नाम किया था और अब जाकर सैय्यद मोदी इंटरनेशनल टाइटल भी जीत लिया है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में पीवी सिंधू ने किया था निराश
पीवी सिंधू के लिए यह साल उतना अच्छा नहीं रहा है। पेरिस ओलंपिक के दौरान उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें थीं लेकिन वो मेडल नहीं जीत पाई थीं। उन्हें राउंड ऑफ 16 से ही हारकर बाहर होना पड़ा था। इसके बाद मलेशिया मास्टर्स का भी टाइटल पीवी सिंधू नहीं जीत पाई थीं। ऐसे में उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करने की जरूरत थी। लखनऊ में खेले गए सैय्यद मोदी इंटरनेशनल 2024 में उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्हें इस दौरान घरेलू फैंस का भी जमकर सपोर्ट मिला और उन्होंने तीसरी बार इस टाइटल को अपने नाम किया। अब पीवी सिंधू आगे आने वाले टूर्नामेंट्स में भी इसी तरह का प्रदर्शन करना चाहेंगी।