PV Sindhu Won Their First Match : भारत की नंबर वन महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने अभियान का आगाज काफी शानदार तरीके से किया है। उन्होंने पहले मैच में काफी जबरदस्त जीत हासिल की। पीवी सिंधू का सामना पेरिस ओलंपिक के पहले मैच में मालदीव की फातिमा अब्दुल रज्जाक से हुआ, जिनके खिलाफ जीत हासिल करने में भारत की दिग्गज खिलाड़ी को कोई भी परेशानी नहीं हुई।
पीवी सिंधू ने पहला गेम बेहद आसानी के साथ 21-9 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद दूसरे सेट में उन्हें बिल्कुल भी टक्कर नहीं मिली और सिंधू ने बेहद आसानी के साथ मुकाबला अपने नाम कर लिया। मालदीव की खिलाड़ी बिल्कुल भी पीवी सिंधू का मुकाबला नहीं कर पाई। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधू के सामने टिकना फातिमा अब्दुल रज्जाक के लिए आसान नहीं था और मैच के दौरान भी यह फर्क साफ दिखा। सिंधू ने 21-9 और 21-6 से मुकाबला अपने नाम किया और अगले राउंड में जगह बना ली है।
पीवी सिंधू से है गोल्ड मेडल की उम्मीद
पीवी सिंधू एक ऐसी भारतीय स्टार हैं, जिनकी पॉपुलैरिटी भारत में काफी ज्यादा है। उन्होंने रियो ओलंपिक 2016 में सिल्वर मेडल जीतकर अपनी अलग पहचान बनाई थी। उसके बाद से उन्हें भारत के लगभग हर एक घर में पहचाना जाने लगा। इसके बाद से ही पीवी सिंधू ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप का टाइटल जीता और टोक्यो ओलंपिक्स में भी भारत को मेडल दिलाया। इसी वजह से उन्हें भारत में काफी फॉलो किया जाता है। पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधू से भारतीय फैंस को इस बार गोल्ड मेडल की उम्मीद है। जिस तरह की खिलाड़ी पीवी सिंधू हैं, उसे देखते हुए उनसे स्वर्ण पदक की आस लगाए पूरा देश बैठा हुआ है।
इससे पहले लक्ष्य सेन ने भी मेंस सिंगल्स में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया है। उन्होंने 27 जुलाई को खेले गए मैच में गुआटेमाला के केविन कॉर्डन को दो सेट तक चले मुकाबले में हरा दिया। केविन कॉर्डन पहला सेट तो आसानी से हार गए थे लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने कड़ी टक्कर दी थी और एक समय काफी आगे चल रहे थे लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने जबरदस्त वापसी करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।