भोकानल की तरह ही अतानु ने भी भारत की तरफ से एकमात्र पुरुष तीरंदाज थे। एकल प्रतियोगिता में 24 वर्षीय अतानु ने शानदार खेल दिखाते हुए नेपाल के मुक्तल को हराते हुए 5वां रैंक हासिल किया था। उसके बाद क्यूबा के एड्रिअन को अतानु ने 6-4 से हराया था। अतानु को दक्षिण कोरिया के ली सुंग उन ने 6-4 से हराकर ओलंपिक से बाहर किया था। अतानु, जो अपना पहला ओलंपिक खेल रहे थे उस हिसाब से उनका प्रदर्शन शानदार था। आने वाले समय में अभिषेक वर्मा के साथ मिलकर वह भारत के लिए और अच्छा खेल दिखायेंगे।
Edited by Staff Editor