Rio Olympics 2016: बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 भारतीय खिलाड़ी

dbb-1471862893-800
#8 ललिता बाबर
barafa-1471862986-800

इस बार ओलंपिक में ललिता बाबर ने अपने प्रदर्शन से इस महाकुम्भ के शुरुआती दिनों में भारतीय प्रशंसकों के चेहरे पर मुस्कान बिखेरी थी। 3000 मीटर के स्टीपलचेज में ललिता ने 10 वां स्थान हासिल किया था। फाइनल में उनकी टाइमिंग 9:22.74 था। 27 साल की एथलीट ने एशियन चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम किया हुआ है। जिसके बाद उन्हें रियो का टिकट मिला था। उन्होंने 9:16.76 का समय निकालकर अपने राउंड में 7 वां स्थान हासिल किया था। उसके बाद उन्होंने फाइनल में कमाल का खेल दिखाया था। जबकि उनके घुटने में चोट थी। विश्व स्तर पर एथेलेटिक्स में पदक जीतना अभी भारत के लिए सोचने की बात है क्योंकि ये खेल अभी भारत में दम तोड़ रहा है। ऐसे में ललिता और कम्पनी के प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले समय हमें बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।