कई अन्य भारतीय एथलीटों की तरह ही साक्षी मलिक का भी ये पहला ओलंपिक था। जहाँ उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। महिलाओं के 58 किग्रा भारवर्ग में मलिक ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने जोहन्ना मैटसन को 3-1 से हराया। उसके बाद मरिआना चेर्डिवारा-ईसानु को भी इसी अंतर से हराया। क्वार्टरफाइनल में मलिक, ओरखोन पुरेवडोज से 3-1 से हार गयीं। लेकिन कांस्य पदक मुकाबले में उन्होंने ऐसुलू टुब्य्बेकोवा को 3-1 से हराकर भारत के लिए रियो में पदक का खाता खोला। उन्हें रेपचेज के कारण ये मौका मिला था। मलिक के इस प्रयास से 12 दिन से पड़े सूखे को भारत ने खत्म किया और कांस्य पदक से पदकों की शुरुआत हुई।
Edited by Staff Editor