रैसलर नरसिंह यादव के लिए मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब खबर सामने आई है कि नरसिंह यादव दूसरे डोप टेस्ट में भी पॉजीटिव पाए गए हैं। ये डोप टेस्ट 5 जुलाई को लिए गए सैम्पल पर किया गया, जिसमें प्रतिबंधित पदार्थ का होना पाया गया है। नरसिंह यादव का दूसरा सैम्पल पुराने सैम्पल के फेल होने के 1 महीने बाद लिया गया था। जब इसकी जांच की गई तो इसमें एनाबॉलिक स्टीरोइड के कण पाए गए थे। पहले नरसिंह यादव और उनकी टीम के साथियों ने आरोप लगाया था कि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, सोनीपत के ट्रेनी रैसलर ने उनके खाने में कुछ मिलाया होगा। उस ट्रेनी रैसलर का नाम जितेश बताया जा रहा है। ऐसी बात सामने आई है कि ये ट्रेनी रैसलर एक नामी इंटरनेशनल रेसलर के रिश्तेदार हैं। दूसरे डोप टेस्ट में फेल होने के बाद नरसिंह के मुसीबतें और बढ़ सकती है। इससे पहले नरसिंह यादव के भाई ने कहा था कि 5 जून को कैंटीन में बनाए गए खाने को कुक ने फेंक दिया था। उसके बाद नरसिंह यादव ने NADA से उनके फूड सप्लिमेंट्स की जांच करने को कहा था। नरसिंह ने NADA को बताया था कि जितेश को कई मौकों पर उनके कमरे में देखा गया था। नरसिंह यादव के भाई ने कहा था कि उन्हें खाने से छेडछाड करने वाले 5 जून के मामले को लेकर शिकायत नहीं कराई थी, ऐसा भी हो सकता है कि उनके फूड सप्लिमेंट में कुछ मिलावट की गई हो क्योंकि वो 6 जून से 22 जून तक बुल्गेरिया में थे। NADA द्वारा फूड सप्लिमेंट्स की जांंच में भी कुछ नहीं साबित हो पाया है।