रियो ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों के दल से एक बड़ी खबर सामने आई है। कल नरसिंह यादव के डोप टेस्ट में फेल होने की खबर सामने आने के बाद अब एक और खिलाड़ी डोप टेस्ट में फेल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शॉट पुटर इंदरजीत का ए सैम्पल डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाया गया है। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी(NADA) ने इस संबंध में एथलेटिक्स फेडरेशन और इंदरजीत सिंह को जानकारी दे दी है। सिंह के पास NADA को रिपोर्ट करने के लिए 1 हफ्ते का समय है और वो बी सैम्पल की जांच की मांग रख सकते हैं। NADA ने उनका सैम्पल 24 जून को लिया था। हालांकि उस प्रतिबंधित दवा का नाम सामने नहीं आ पाया है। इंदरजीत सिंह रियो के लिए क्वालीफाई करने वाले सबसे पहले एथलीट्स में से थे। वो एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड, एशियन ग्रां प्री और वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में जीत हासिल कर चुके हैं। इंचियोन में इंदरजीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। कंधे की चोट के बावजूद इंदरजीत सिंह ने इंडियन ग्रां प्री में दूसरा स्थान हासिल किया था। आपको बता दें कि इंदरजीत सिंह NADA द्वारा टेस्ट करने से बचने की कोशिश कर रहे थे। नाडा के सूत्रों ने कहा, "जब हमें पता चला कि वो डोप टेस्ट से बचने की कोशिश कर रहे हैं तो हमें कुछ शक हुआ और हमारा शक बिल्कुल सही निकला। इंदरजीत सिंह ट्रेनिंग के लिए यूएस गए हुए थे। ऐसी हो सकता है कि वहां उन्होंने प्रदर्शन सुधारने के लिए किसी प्रतिबंधित दवा का सेवन किया।