रियो ओलंपिक्स इस नाइजीरियाई खिलाडी के लिए छठा ओलंपिक्स होगा। नाइजीरियाई फुटबॉल टीम विश्व कप के मुकाबले ओलंपिक में ज्यादा सफल रही है। उन्होंने साल 1996 में एटलांटा ओलंपिक में स्वर्ण और 2008 में बीजिंग ओलंपिक में रजत पदक जीता था। इस ओलंपिक में पदक के लिए अफ्रीका को नाइजीरिया की फुटबॉल टीम पर ही निर्भर होना होगा और इसके लिए उन्हें जॉन ओबी मिकेल की ज़रूरत पड़ेगी। चेल्सी के ये मिडफील्डर अफ्रीका के सबसे अच्छे खिलाडी हैं। कभी वें मिडफील्डर के स्थान पर खेलते हैं तो कभी डिफेंडर के स्थान पर। ऐसा वें चेल्सी के लिए कई बार कर चुके हैं। नाइजेरिया के ग्रुप में स्वीडन, जापान और कोलंबिया जैसी टीमें हैं। ग्रुप स्टेज में नाइजेरिया को कड़ी चुनौती मिलेगी और यहाँ से आगे बढ़ने के लिए उन्हें जॉन ओबी मिकेल की ज़रूरत पड़ेगी।