स्वेन और उनके जुड़वे भाई लार्स रियो ओलंपिक्स में जर्मनी की ओर से हिस्सा लेंगे। बॉरूसिया डॉर्टमंड का ये मिडफील्डर अपने लिए और जर्मनी के लिए रियो ओलंपिक्स 2016 सफल करना चाहेंगे। साल 2011 से 2013 तक बेंडर ने अपने देश के लिए सात मैच खेले हैं। रियो ओलंपिक्स में शानदार प्रदर्शन कर के वें अपना अंतराष्ट्रीय करियर वापस शुरू करना चाहिए। इस 27 वर्षीय खिलाडी ने बॉरूसिया डॉर्टमंड के साथ 35 मैच खेले हैं। हालांकि उन्हें बुंदेसलीगा में ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन यूरोपा लीग में उन्हें ज्यादा मौके मिले। अपने भाई लार्स के साथ मिलकर वें मिडफ़ील्ड पर खड़े होंगे और टीम को स्कोर करने के कई मौके देने की कोशिश करेंगे। इसके अलावा वें टीम के डिफेन्स को भी मजबूती देंगे। वें जर्मनी के मुख्य टीम का हिस्सा होंगे और होल्डिंग मिडफ़ील्ड के स्थान पर होंगे। उनकी मौजूदगी से टीम का संतुलन बना रहेगा। उनके अमुभव से टीम को ओलंपिक खेलों में काफी फायेदा होगा।