Rio Olympics 2016: 5 उम्रदराज़ खिलाड़ी जिनका खेल देखने लायक होगा

peraltafront_2307365b-1470169181-800
#1 नेमार, ब्राज़ील
neymar

रियो ओलंपिक 2016 ब्राज़ील के ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सबसे अच्छा मौका है और इसके लिए पूरे देश की उम्मीदें नेमार पर टिकी होंगी। लंदन ओलंपिक्स 2012 में नेमार ने 3 गोल किये और अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए, जहाँ उन्हें मेक्सिको के हातों हार मिली। लंदन ओलंपिक्स के बाद से नेमार फुटबॉल की दुनिया के एक बेहतरीन खिलाडी बन गए हैं। वें अपने दोनों पैरों से ड्रिब्लिंग कर सकते हैं। बार्सिलोना के साथ उनका सीजन भी अच्छा रहा था और उन्होंने बारसा के लिए 49 मैचों में 31 गोल किये। इसके साथ ही बारसा ने ला लीगा और कोपा डेल रे भी जीती। 2013 के FIFA कॉन्फ़ेडरेशन कप में भी नेमार कमाल के थे और उनकी मदद से ब्राज़ील ने तीसरी बार इसे जीता। नेमार के प्रदर्शन के लिए उन्हें गोल्डन बॉल दिया गया था। FIFA वर्ल्ड कप 2014 में वें अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक ले गए, लेकिन घायल होने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ब्राज़ील का ग्रुप स्टेज थोड़ा आसान दिखाई दे रहा है। उनके साथ दक्षिण अफ्रीका, डेनमार्क और इराक है। इसलिए वें आसानी से अगले दौर में पहुँच जाएंगे। मेजबान होने के कारण ब्राज़ील ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने की सबसे प्रबल दावेदार हैं। अगर नेमार अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में रहे तो ये आसानी से हो जायेगा। लेखक: नीलाभर रॉय, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now