रियो ओलंपिक्स की उलटी गिनती शुरू हो गयी है और कुछ ही देर ने इस भव्य खेल समारोह का आयोजन होगा। हालांकि ब्राज़ील में मुकाबले हो रहे हैं तो इनमें फुटबॉल के लिए अत्यादिक उत्साह होगा। ब्राज़ील की टीम सबसे कामयाब फुटबॉल टीम रही है और वें 5 विश्व कप जीत चुके हैं। लेकिन उनके नाम एक भी ओलंपिक स्वर्ण पदक नहीं है। लंदन ओलंपिक्स 2012 में वें नज़दीक तो आये थे लेकिन मेक्सिको के हातों 2-1 से हार के बाद वें बाहर हो गये। आज के नियम के अनुसार केवल 23 साल के उम्र के केवल तीन खिलाडी हिस्सा ले सकते हैं। इसलिए हमें यहाँ पर कई बड़े नाम दिखाई नहीं देंगे। लेकिन फिर भी टीम में ऐसे कई खिलाडी हैं जो इस ओलंपिक खेल पर अपना असर छोड़ सकते हैं। ये रहे ऐसे 5 फुटबॉल खिलाड़ी: #5 ओरिवे पेरालता, मेक्सिको 32 वर्षीय क्लब अमेरिका के मिड फील्डर का चार साल पहले लंदन ओलंपिक्स बहुत अच्छा रहा था। वहां पर उन्होंने चार गोल किये थे, जिसमें से ब्राज़ील के खिलाफ फाइनल में उन्होंने दो गोल किये और ब्राज़ील को 2-1 से हराया। उसके बाद से उन्होंने मेक्सिको के लिए 50 मैचेस खेले हैं और 22 गोल दागे हैं। मेक्सिको की टीम इस बार रियो ओलंपिक में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेंगे। मेक्सिको के ग्रुप में जर्मनी और लंदन ओलंपिक्स 2012 की कांस्य पदक विजेता दक्षिण कोरिया है। उन्हें क्वार्टर फाइनल में कड़ी चुनौती मिलेगी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना अर्जेंटीना का पुर्तगाल से हो सकता है। ऐसे में उनका लंदन ओलंपिक्स का कारनामा दोहराने में मुश्किल होगी। लेकिन पेरालता जैसे खिलाड़ी का टीम में होने से टीम को मजबूती मिलेगी। उन्होंने मेक्सिकन ओलंपिक टीम के साथ 14 मैचों में 11 गोल कर चुके हैं। इसलिए उनके टीम को उनसे बहुत उमीदें होंगी।