5-21 अगस्त तक ब्राज़ील के रिओ में होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजकों ने पदकों का अनावरण कर दिया है। यही पदक 50 दिनों बाद होने वाले खेलों में विजेताओं को दिए जाएंगे। लगभग 500 ग्राम वजन वाले ऐसे 2488 पदक तैयार किये गए हैं। इन पदकों में 812 स्वर्ण, 812 रजत और 824 कांस्य पदक हैं। इन पदकों पर रिओ 2016 के लोगो के साथ लॉरेल के पत्ते दिखाए गए हैं। इसका तात्पर्य 'प्राचीन ग्रीस में जीत' से है। आयोजकों ने कहा है कि इसके माध्यम से हम ओलंपिक के योद्धाओं के ताकत और प्रकृति के ताकत के बीच के सम्बन्ध को दिखा रहे हैं। आप भी देखिये इन पदकों को:
(सभी जगह के खिलाड़ी ध्यान दें, ये पदक विजेताओं को मिलेंगे)
Edited by Staff Editor