रिओ ओलंपिक के लिए गेम्स विलेज का उद्घाटन हुआ

रियो डी जेनेरियो में बुधवार को ओलंपिक खेलों को लेकर बने गेम्स विलेज का उद्धाटन किया गया। इस मौके पर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक मौजूद थे। गेम्स विलेज की 31 बिलडिंग और 3,600 अपार्टमेंट्स में 18 हजार से ज्यादा एथलीट, अधिकारी और स्टाफ रहेंगे। गेम्स विलेज में वीडियो गेम, म्यूजिक सामान, ब्यूटिशियन, धार्मिक सैंटर, पूल और टेनिस कोर्ट होंगे। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा, "सभी एथलीट्स अपने कम्पीटिशन की तैयारियां करेंगे, लेकिन वो एक साथ मिलकर खाना खाएंगे, बातें करेंगे और सेलिब्रेट करेंगे। जिसकी वजह से दुनिया भर में शांति और सद्भाव का संदेश जाएगा। गेम्स विलेज में 24 जुलाई से एथलीट आने शुरु हो जाएंगे जबकि ओलंपिक खेलों का आयोजन 5 अगस्त से 21 अगस्त तक किया जाएगा।

App download animated image Get the free App now