किसी भी खिलाडी के करियर में ओलंपिक्स की कामयाबी सबसे बड़ी बात होती है। ऐसे कई खिलाडी है जिन्होंने अपने क्षेत्र में बड़ा नाम किया है, लेकिन ओलंपिक्स में कामयाबी उनके हाथ नहीं आई। इसके उल्ट ऐसे भी कई खिलाडी हैं जिन्होंने ओलंपिक्स के कारण अपना नाम बनाया।
रियो ओलंपिक्स 2016 में हमे कई स्टार खिलाड़ी देखने नहीं मिलेंगे। कई खिलाडी चोटिल हैं तो वहीँ कईयों ने ज़ीका वायरस के कारण अपना नाम वापस कर लिया। वहीँ कुछ खिलाडी ऐसे भी हैं जिन्होंने अपने देश के सम्मान के लिए अपने-अपने खेल में क्वालीफाई किया।
यहाँ पर हम ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने खेल में बहुत नाम कमाया है और अब ओलंपिक्स में उन्हें करोड़ों लोग देखना पसंद करेंगे।
#1 उसैन बोल्ट (जमैका)
11 बार के वर्ल्ड चैंपियन धावक, उसैन बोल्ट लगातार तीसरी बार ओलंपिक्स में 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम करने की तैयारी में होंगे। वैसे बोल्ट ने अबतक ये पक्का नहीं बताया है की वें ओलंपिक्स में हिस्सा लेंगे या नहीं। उनके पैर में हैमस्ट्रिंग ग्रेड 1 की चोट है और उसके इलाज के लिए वें जर्मनी में हैं।
लेकिन अगर वें इसमें हिस्सा लेंगे तो दुनिया भर के लोगों की नजरें सबसे तेज़ धावक पर टिकी होंगी।
जमैका के इस धावक ने ओलंपिक्स में अबतक छह पदक अपने नाम किये हैं। साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक्स में अपना डेब्यू करते हुए उन्होंने 100 मीटर, 200 मीटर और 4×100 मीटर रिले में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहां से उनके करियर ने लम्बी छलांग लगाई और उन्होंने वापस तीन स्वर्ण पदक लंदन ओलंपिक्स में जीते।
अगर बोल्ट सही समय पर ठीक हो गए तो उनके कीर्ति को देखकर ये कहा जा सकता है की रियो ओलंपिक्स में वापस इन तीनों इवेंट में अपने देश जमैका के लिए पदक हासिल करेंगे।